MP Weather Update : आने वाले 4 दिनों में MP में ठंड बढ़ेगी, कई इलाकों में ओले पड़ने के आसार!

कई इलाकों में कोहरा छाएगा और बारिश के साथ ठंडी हवा चलेगी और बिजली भी कड़केगी!

81

MP Weather Update : आने वाले 4 दिनों में MP में ठंड बढ़ेगी, कई इलाकों में ओले पड़ने के आसार!

Bhopal : मध्य प्रदेश का मौसम बदलता दिखाई दे रहा है। बुधवार 25 दिसंबर की रात ठंडी हवा की गति 12 किमी प्रति घंटा थी। आने वाले दो दिनों में यह बढ़कर 50 किमी प्रति घंटा तक होने का अनुमान है। इससे प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि होने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग से जारी प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान एवं चेतावनी के अनुसार, गुरुवार 26 दिसंबर की सुबह से 27 दिसंबर की सुबह साढ़े 8 बजे तक खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच, श्योपुरकलां जिलों में तेज ठंडी हवा चलने का अनुमान है। इसके अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, मैहर जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाएगा।
27 से 29 दिसंबर के दौरान प्रदेश में बहुत व्यापक क्षेत्र में तेज बारिश होने के आसार है। साथ ही राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी अच्छी बारिश की संभावना है।

IMG 20241226 WA0016

यहां ओले गिरने की संभावना
शुक्रवार 27 दिसंबर की सुबह साढ़े 8 से 28 दिसंबर सुबह तक रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर, पांढुर्णा जिलों में कुछ स्थानों पर 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी चलेगी और ओले पड़ सकते हैं। इसके अलावा भोपाल, विदिशा, सिहोर, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बिजली कड़केगी और ठंडी हवा चलेगी।
शनिवार की सुबह साढ़े 8 बजे से रविवार 29 दिसंबर की सुबह तक नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसी दिन भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, बैतूल, खरगौन, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में कुछ स्थानों पर ठंडी हवा चलेगी। जबकि, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाएगा।

ठंडी हवा चलेगी और कोहरा छाएगा
रविवार 29 दिसंबर की सुबह से सोमवार 30 दिसंबर की सुबह तक अनुपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट जिलों में कुछ स्थानों पर ठंडी हवा की आंधी चलेगी और भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां जिलों में मध्यम कोहरा छाया रहेगा। रविवार की सुबह अनुपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट जिलों में कुछ स्थानों पर ठंडी हवा की आंधी चलेगी और भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां जिलों में कोहरा छाया रहेगा।