ED Raids: ED ने RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित ठिकानों पर मारा छापा, मिले कई अहम दस्तावेज

269
ED Raid at CM's OSD
ED Raid at CM's OSD

ED Raids: ED ने RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित ठिकानों पर मारा छापा, मिले कई अहम दस्तावेज

भोपाल: RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है।

ED के अधिकारी आज सुबह एक साथ तीनों शहरों में सौरभ के ठिकानों पर पहुंचे हैं। ED के एक सीनियर अधिकारी ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक, रेड में कई अहम दस्तावेज मिले हैं।

मामले में 23 दिसंबर को ED की एंट्री हुई थी। ED ने सौरभ और उसके सहयोगी चेतन गौर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। वहीं, लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा समेत 5 लोगों को समन जारी किया है।

ED की टीम आज सुबह जबलपुर में बिल्डर रोहित तिवारी के शास्त्री नगर स्थित घर पहुंची। बाहर CRPF तैनात थी और ED की घर के सदस्यों से पूछताछ जारी है।

खबरों के मुताबिक सौरभ का पैसा रोहित के जरिए भी इन्वेस्ट हुआ है। पता चला है कि दोनों के बीच रिश्तेदारी की बात भी सामने आई।