

Exposed the Schools : प्रदेश में 500 ऐसे शिक्षकों को शिक्षा मंत्री जानते हैं, जो स्कूल नहीं जाते, उनकी जगह एवजी पढ़ाते!
शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने ही प्रदेश के स्कूलों की पोल खोली, कांग्रेस ने निशाने पर लिया!
देखिए, सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की पोस्ट!
Raisen : स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने एक सार्वजनिक समारोह में स्वीकार किया कि वे कम से कम 500 ऐसे शिक्षकों को जानते हैं, जो स्कूल नहीं जाते और छात्रों को पढ़ाने के लिए उन्होंने दूसरे लोगों को किराए पर रखा है। रायसेन में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में सिंह द्वारा की गई इस स्वीकारोक्ति का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा और दावा किया कि यह मध्य प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र की स्थिति को दर्शाता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में मंत्री उदय प्रताप सिंह को यह कहते हुए सुना जा सकता है ‘मैं व्यक्तिगत रूप से 500 ऐसे शिक्षकों को जानता हूं जो स्कूल नहीं जाते और उन्होंने दूसरे लोगों को रखा है। मेरे जिले में ऐसे करीब 100 शिक्षक हैं। ये समाज की चुनौतियां हैं जिन पर हमें विचार करना होगा।’
कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री पर निशाना साधा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ‘एक्स’ पर पोस्ट की है कि MP के शिक्षा मंत्री की यह स्वीकारोक्ति तो चिंता की बात है!
शिक्षा मंत्री जी आप ऐसे 500 मक्कार शिक्षकों को जानते हैं, जिनके एवजी स्कूल में पढ़ाते हैं।
… तो आप यह बात जानते हुए भी उन्हें प्रश्रय क्यों दे रहे हैं?
आपका यह स्वीकारना और फिर भी कार्रवाई न करना आपकी कमजोरी ही तो मानी जाएगी।
कम से कम अपने जिले के उन 100 शिक्षकों पर तो कार्रवाई कीजिए जिनका आप नाम पता जानते हैं!
बेहतर हो कि अपनी विफलता को छुपाने के बजाए हिम्मत बटोरकर कार्रवाई करें।
यदि नहीं करते तो अपने पद से इस्तीफा दे दीजिए।
क्योंकि, 500 मक्कार शिक्षकों की जानकारी होते हुए आपका चुप रहना अनुचित है।
MP के शिक्षा मंत्री की यह स्वीकारोक्ति तो चिंता की बात है !!!#शिक्षा_मंत्री @udaypratapmp जी आप ऐसे 500 मक्कार शिक्षकों को जानते हैं, जिनके एवजी स्कूल में पढ़ाते हैं।
… तो आप यह बात जानते हुए भी उन्हें प्रश्रय क्यों दे रहे हैं?आपका यह स्वीकारना और फिर भी कार्रवाई न करना… pic.twitter.com/75Q1modE4i
— Umang Singhar (@UmangSinghar) December 26, 2024
उधर, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए कहा कि यह बहुत शर्म की बात है कि आपके मंत्री को पता है कि स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। हालांकि, कार्रवाई करने के बजाय वे मंच से इसका महिमामंडन कर रहे हैं। वहीं, इस बयान के संबंध में बार-बार प्रयास के बावजूद मंत्री उदय प्रताप सिंह से संपर्क नहीं हो सका।