Police Seize Ganja : 24 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ 3 तस्कर पकड़ाए! 

471

Police Seize Ganja : 24 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ 3 तस्कर पकड़ाए! 

 

Ratlam : अवैध मादक पदार्थ की धर-पकड़ अभियान के अंतर्गत एसपी अमित कुमार के निर्देश पर एसडीओपी शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में ताल थाना पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ की धर-पकड़ अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को मुखबिर से मिली सुचना पर कार्यवाहीं करते हुए सांगाखेडा फंटा ताल महिदपुर रोड पर नाकाबंदी करते हुए आरोपी सोनु 33 पिता बगदीराम जाति माली निवासी वार्ड क्रमांक 14 ताल, आशीष 33 पिता मुकेश जाति मीणा निवासी कांजीकुंआ ताल, मनोज 23 पिता जगन्नाथ जाति खटीक निवासी रावला गली ताल के कब्जे से 24 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए हैं। जप्त किया जाकर आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 692/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इन तीनों तस्करों को पकड़ने में पतिराम डावरे थाना प्रभारी ताल, उपनिरीक्षक दिनेश राठौर चौकी प्रभारी खारवांकला, सउनि आरसी भम्भोरिया, सउनि पंकज भम्भोरिया, शुभम सिंह, विश्वेन्द्र जाट, राहुल पाटीदार, ईश्वर धाकड़, प्रिया ठाकुर व सायबर सेल से प्रधान आरक्षक हिम्मत सिंह, विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार का सराहनीय सहयोग रहा।