
IPS Transfer: 8 IPS अधिकारियों के तबादले
हरियाणा सरकार ने 8 IPS अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए।
अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;
भारतीय पुलिस सेवा के 1993 बैच के IPS अधिकारी डॉ. अर्शिंदर सिंह चावला एडीजीपी/हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो, जिनके पास निदेशक, सतर्कता एवं सुरक्षा, एचपीयू, पंचकूला और निदेशक/एससीआरबी, पंचकूला का अतिरिक्त कार्यभार है, को स्थानांतरित कर हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन, करनाल का निदेशक लगाया गया है।
कृष्ण कुमार राव (IPS:1996), एडीजीपी/रोहतक रेंज, निदेशक/एचपीए और एडीजीपी, पुलिस कॉम्प्लेक्स, सुनाना, रोहतक का अतिरिक्त कार्यभार संभालने के साथ-साथ उन्हें सोनीपत के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
1997 बैच के IPS अधिकारी अमिताभ सिंह ढिल्लों एडीजीपी, एमएंडडब्ल्यू को एडीजीपी/हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो-सह-निदेशक, सतर्कता एवं सुरक्षा, एचपीयू, पंचकूला का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
सौरभ सिंह (IPS:1998), एडीजीपी, सीआईडी को एडीजीपी, सीपीटीएंडआर, भोंडसी के पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
1999 बैच के IPS अधिकारी सिबाश कबीराज आईजीपी, अंबाला रेंज, अंबाला तथा आईजीपी, एससीआरबी और साइबर का अतिरिक्त कार्यभार, को एससीआरबी, पंचकूला के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
सोनीपत के पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता को फरीदाबाद का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
गौरव एसपी, रेवाड़ी को डीसीपी, पूर्व, गुरुग्राम के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
मयंक गुप्ता डीसीपी, पूर्व गुरुग्राम को एसपी, रेवाड़ी के रूप में स्थानांतरित किया गया है।





