भोपाल में जनकल्याण शिविरों के माध्यम से अब तक 20 हजार प्रकरण स्वीकृत

85

भोपाल में जनकल्याण शिविरों के माध्यम से अब तक 20 हजार प्रकरण स्वीकृत

 

भोपाल:भोपाल जिले में 11 दिसम्बर से प्रारंभ हुए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 26 जनवरी 2025 तक चलने वाले मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में अब तक जिले में 130 शिविर आयोजित किए जा चुके है। इसमें 28 हजार से अधिक आवेदन आॅनलाइन दर्ज किए गए हैं और 20 हजार से अधिक प्रकरणों को मौके पर ही स्वीकृत किया गया।

जनकल्याण अभियान के अंतर्गत 34 हितग्राहीमूलक योजनाएं, 11 लक्ष्य आधारित योजनाएं एवं 63 सेवाओं को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है। जनकल्याण अभियान का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की शत-प्रतिशत सेच्युरेशन चिन्हित हितग्राही योजनाओं में तथा लक्ष्य आधारित योजनाओं में हितलाभ प्रदान करना है। इसके लिए जिले में वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने के लिए घर-घर सर्वे कर चिन्हांकन एवं चिन्हित सेवाओं का शिविर के माध्यम से लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करना है।

फंदा में तीन दिनों तक लग रहा है शिविर

जिले की जनपद पंचायत फंदा के अंतर्गत शनिवार को ग्राम पंचायत झागरियाखुर्द, पडरियाजाट, बगरोदा, अमझरा, जमुनियाकला, नरोन्हासांकल, बिरखिरिया कलां, पडरियासांकल, कोलुआखुर्द, छावनी पठार, आदमखुर छावनी में शिविर लगाया गया है। रविवार को मुगालियाकोट, सूखीसेवनियां, बरखेड़ी अब्दुल्ला, डोब, बालमपुर, प्रेमपुरा अमोनी एवं 30 दिसंबर, सोमवार देवलखेड़ी, पिपलिया बाजखां, इमलिया, चौपड़ाकला,पिपलियाजाहिरपीर, सेवनिया ओंमकारा, अरेडी, कान्हासैया, खरामखेड़ा में शिविरों का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जायेगा।