मंदसौर सर्व समाज एवं संगठनों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहनसिंह को सामुहिक श्रद्धांजलि अर्पित की 

बड़ी संख्या में गणमान्य शामिल हुए 

92

मंदसौर सर्व समाज एवं संगठनों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहनसिंह को सामुहिक श्रद्धांजलि अर्पित की 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर – भारत के नवनिर्माण मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एवं आर्थिक बदलाव के सूत्रधार, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं देश के पहले सिख समाज के प्रतिनिधि और दस वर्षों तक भारत के प्रधानमंत्री रहे डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर सर्व समाज एवं सर्व संगठन,पत्रकारगण द्वारा शनिवार शाम को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा के समीप पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।

 

गांधी चौराहा पर आयोजित पुष्पांजलि सभा में विभिन्न वर्गों एवं धर्मों के गणमान्य जनों ने उपस्थित होकर डॉ मनमोहन सिंह की विभिन्न क्षेत्रों और विभिन्न स्तरों पर की अतुलनीय देश सेवाओं का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।

 

प्रारंभ में नगर के विभिन्न धर्म एवं समाज के प्रतिनिधिगण वासुदेव सेवानी,ब्रजेश जोशी,खलील खान,सरदार रंजीतसिंह,रविन्द्र पांडे,केके सिंह भाटी ने विधायक श्री विपिन जैन के साथ दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । उसके बाद क्रम से सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । यह क्रम पूरे सवा घंटे तक चलता रहा बड़ी संख्या में आमजनों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

इस पुष्पांजलि कार्यक्रम अवसर पर मंदसौर विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारती,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया,शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर,पूर्व नपा अध्यक्ष मो. हनीफ शेख,महेंद्र सिंह गुर्जर, सोमिल नाहटा, कांतिलाल राठौर, सिंधी जनरल पूज्य पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी ,सिंधी समाज संरक्षक दृष्टानंद नेनवानी,वरिष्ठ पत्रकार एवं जनपरिषद जिलाध्यक्ष डॉ घनश्याम बटवाल, बृजेश जोशी,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सक्षम मालवा प्रांत के सचिव रविंद्र पांडे,

IMG 20241228 WA0079

सर्व ब्राह्मण समाज प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण शर्मा,राजेश चाहूजा, पत्रकार संजय भाटी, ज्योतिष आचार्य पंडित शिवप्रकाश जोशी, दाऊदी बोहरा समाज के पीआरओ फिरोज अली कपाड़िया,मेवाड़ा सेन समाज के अध्यक्ष बृजेश सेन मारोठिया, गुजराती सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सेन, वरिष्ठ कवि गोपाल बैरागी वरिष्ठ एडवोकेट अभिमन्यु सिंह मंडलोई,डॉ प्रीति पाल सिंह राणा,तरुण खींची, मोहम्मद खलील शेख, सुनील बसेर,विश्वास दुबे, कोमलराम बघेरिया,असगर मेव,खलील पठान, ईश्वरलाल धाकड़,विकास दसोरा,राजेश सोलंकी, राजेंद्र सेठिया, मनोहर नाहटा ,ओम प्रकाश पाटीदार, जगदीश धनगर फौजी, राजनारायण लाड,निर्मल बसेर, वहीद जैदी,माजिद चौधरी,अनीश मंसूरी ,रविंद्र पाटीदार, सुरेंद्र कुमावत, के के सिंह भाटी,भारत सिंह सिसोदिया, विजय सिंह सिसोदिया, संजय सोनी,दिलीप देवड़ा बलराम गुर्जर, चैन सिंह सिसोदिया, मुस्तफा कपाड़िया,कैलाश पटोला,राजीव गुलाटी, मुर्तुजा घड़ियाली, सकलेन करार,कमलेश सोनी,अनूप जोशी, मोहम्मद आसिफ छिपा, अजय सिंह तोमर,संजय नाहर,श्याम साल्वी, गोपाल एनिया, राजेश खींची, मजार खान,राकेश सेन, सुनील गुप्ता, सम्यक जैन, मिथुन कटारिया, दिनेश नई, अमित छाबड़ा, उस्मान मंसूरी दीपक बसेर, अर्जुन गुर्जर, कचरमल जाटीया ,शंकर लाल मालवीय,

ईश्वरलाल कुमावत, मंगल गवली, छगनलाल साहू,मुन्नालाल कुमावत, अशोक सूर्यवंशी, बालकृष्ण मालवीय, कैलाश कुमावत, रमेश धनगर, मनीष मीणा, देवेंद्र जैन ,जगदीश राठौर, सादिक गोरी उस्मान मंसूरी जगदीश जटिया,शैलेंद्र मारोठिया साथ ही

IMG 20241228 WA0081

महिलाओं नेत्रियों में सुश्री इष्टा भाचावत, रफत पयामी, बबीता सिंह तोमर,अंजू तिवारी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल अशांशु संचेती, राखी सत्रावाला, अनीता भदोरिया दीप्ति पोखरना, नम्रता सत्रावाला,वर्षा सांखला,कुमकुम सिसोदिया, नेहा कनकमल जैन, योगिता बैरागी, प्रमिला नाहर, सोनिया जैन,रमेश ब्रिजवानी, विजय जैन, दशरथ राठौर, पंकज जोशी, नितेश सतीदासानी, वकार खान, विश्वनाथ सोनी, भागीरथ वीरवाल (नंदावता ),अमीन खान, रईस मंसूरी (बूढ़ा),शाहिद खान, राजेंद्र कुमावत, रमेश कामराज, डॉ मोहन नागर, हरीश पाटीदार, मनोज जैन भंवरलाल कुमावत, पंकज रैकवार मोहनलाल ग्वाला,आदित्य गुर्जर, भंवरलाल माली, भेरूलाल कुमावत, चंद्रशेखर अहिरवार, नमन मोदी सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक,महिलाएं शामिल हुई एवं देश के महान नेता को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

श्रद्धांजलि सभा का संचालन शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने किया एवं सभी का आभार सिंधु प्रकोष्ठ अध्यक्ष कैलाश मनवानी ने माना ।

अंत में सामूहिकता के साथ शोक स्वरूप मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।