CG DGP’s Selection: UPSC ने राज्य सरकार की ओर से भेजे गए पैनल को वापस किया, सिर्फ 3 नाम भेजने पर उठाए सवाल!

169

CG DGP’s Selection: UPSC ने राज्य सरकार की ओर से भेजे गए पैनल को वापस किया, सिर्फ 3 नाम भेजने पर उठाए सवाल!

विनोद काशिव की खास रिपोर्ट 

रायपुर: CG DG’s Selection: छत्तीसगढ़ में नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के चयन के लिए राज्य सरकार की ओर से भेजे गए पैनल को UPSC ने वापस कर दिया है।

पता चला है कि UPSC को इस बात पर आपत्ति थी कि पैनल में केवल तीन नाम ही भेजे गए।

छत्तीसगढ़ में नए DGP की नियुक्ति की कवायद तेज हो गई है, क्योंकि मौजूदा DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल 3 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। 1989 बैच के IPS अधिकारी जुनेजा को 4 जुलाई 2024 को सेवानिवृत्त होना था, लेकिन उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया था।

राज्य सरकार की ओर से नए डीजीपी के चयन के लिए यूपीएससी को तीन नामों का पैनल भेजा गया था। इसमें पवन देव (IPS:1992), अरुण देव गौतम (IPS:1992) और हिमांशु गुप्ता (IPS:1994) के नाम शामिल थे।

जानकारी के अनुसार UPSC ने राज्य सरकार की ओर से भेजे गए पैनल को वापस कर दिया है और इसमें सिर्फ तीन नाम शामिल होने पर सवाल उठाए हैं। अब पता चल रहा है कि राज्य सरकार संशोधन के बाद UPSC को नया पैनल भेजेगी।

नियमानुसार पैनल में कम से कम पांच नाम होने चाहिए। बताया गया है कि अगर राज्य में डीजी रैंक के अफसरों की संख्या 5 नहीं है तो एडीजी रैंक के अफसरों का नाम शामिल कर पैनल भेजा जाना चाहिए।

सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार अब इस बार पांच आईपीएस अधिकारियों के नाम का पैनल भेजेगी। पवन देव, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के अलावा दो और नाम गुरजिंदर पाल सिंह और शिवराम प्रसाद कल्लूरी हो सकते हैं। ये

दोनों अधिकारी 1994 बैच के IPS हैं।