AIR CANADA: एयर कनाडा का विमान फिसला, लैंडिंग के समय लगी आग, एयरपोर्ट बंद

116
AIR CANADA

AIR CANADA:एयर कनाडा का विमान फिसला, लैंडिंग के समय लगी आग, एयरपोर्ट बंद

 हैलिफैक्स हवाई अड्डे पर उतरते समय एयर कनाडा के एक विमान में आग लग गई। विमान रनवे पर काफी दूर तक फिसलता हुआ गया, जिससे इसके कुछ हिस्से में आग लग गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

एयर कनाडा के एक विमान की रविवार को खराब लैंडिंग हुई। विमान रनवे से फिसल गया और उसके एक हिस्से में आग लग गई। यह विमान न्यूफाउंडलैंड द्वीप के सेंट जॉन्स शहर से नोवा स्कोटिया प्रांत के गोफ्स में हैलिफैक्स हवाई अड्डे पर उतर रहा था। सीबीसी न्यूज की खबर के मुताबिक, हवाई अड्डे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि घटना एयर कनाडा की उड़ान संख्या-2259 में हुई, जिसे पाल एयरलाइंस द्वारा संचालित किया जा रहा था। घटना स्थानीय समयानुसार करीब 9.30 बजे हुई। हालांकि, बयान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

खबर के मुताबिक, विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया और उन्हें एक हैंगर (जिसमे विमान, हेलीकॉप्टर या अन्य वाहनों को खड़ा किया जाता है) में ले जाया गया, जहां मेडिकल कर्मचारियों ने उनकी जांच की। घटना के कारण हैलिफैक्स हवाई अड्डे को शनिवार रात कुछ समय के लिए अस्थायी रूप से बंद किया गया था।

 लैडिंग के दौरान विमान के एक टायर ने सही से काम नहीं किया। विमान करीब 20 डिग्री के कोण पर बाईं ओर झुकने लगा और जैसे ही ऐसा हुआ, हमें एक तेज आवाज सुनाई दी। यह आवाज एक विमान हादसे के जैसे ही लग रही थी। तब विमान का पंख रनवे पर घिसता हुआ जाने लगा और साथ ही शायद इंजन भी घिस रहा था।

विमान को रोकने की कोशिश कर रहे थे पायलट
यात्री ने बताया कि इसके बाद विमान रनवे पर काफी दूर तक फिसलता रहा, जबकि पायलट विमान को रोकने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा, विमान काफी हिला और फिर हमने विमान के बाएं हिस्से में आग और खिड़कियों से धुआं आते हुए देखा। हवाई अड्डे ने बताया कि अब रनवे को फिर से खोल दिया गया है।

‘More work, less pay’: ब्रिटेन से वापस लौट रहे भारतीय डॉक्टर, कहा-” मत जाना UK…