Dileep Shankar Dies: होटल के कमरे में मृत पाए गए अभिनेता दिलीप शंकर

298
Dileep Shankar Dies
Dileep Shankar Dies

Dileep Shankar Dies: होटल के कमरे में मृत पाए गए अभिनेता दिलीप शंकर

मलयालम टीवी एक्टर दिलीप शंकर का निधन हो गया है. आज सुबह होटल के एक कमरे से एक्टर का शव बरामद किया गया. हालांकि ये हत्या है या आत्महत्या या फिर प्राकृतिक मौत? अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

मलयालम टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है. मलयाली टीवी एक्टर दिलीप शंकर का निधन हो गया है. आज यानि 29 दिसंबर की सुबह उनकी डेड बॉडी तिरुवनंतपुरम के एक होटल के कमरे से बरामद की गई है. अभिनेता अपने टीवी शो ‘पंचगनी’ की शूटिंग के लिए कुछ दिनों से उसी होटल में रुके हुए थे. होटल के कर्मचारियों को जब कमरे से बदबू आई तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ. हालांकि निधन कैसे हुआ है, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है. दिलीप के निधन से मलयालम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है, उनके फैन्स भी इस खबर के बाद काफी परेशान हो गए हैं.

दिलीप को लोकप्रिय टीवी शो ‘अम्मैरीयाथे’ और ‘पंचगनी’ के लिए जाना जाता है. एक्टर को कुछ दिनों से कमरे से बाहर निकलते हुए नहीं देखा गया था. अधिकारी अभिनेता की मृत्यु का कारण पता करने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले की अभी जांच चल रही है. हालांकि शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक उनकी मौत के पीछे किसी का हाथ होने की बात सामने नहीं आई है.

अभिनेता की अचानक मौत ने मलयालम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को चौंका दिया है. दिलीप शंकर को टीवी और फिल्मों दोनों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाना जाता था. फैन्स ने उनको बहुत प्यार दिया है. एक्टर को आखिरी बार सीरियल ‘पंचगनी’ में चंद्रशेनन की भूमिका में देखा गया. हाल ही में ‘अम्मैरीयाथे’ में अपने कैरेक्टर पीटर के लिए उनकी बहुत सराहना की गई थी.