South Korea Plane Crash: विमान हादसे में मरने वालों में 174 लोगों के शव मिले,हादसे पर भारत ने दुख जताया!

359

South Korea Plane Crash: विमान हादसे में मरने वालों में 174 लोगों के शव मिले ,हादसे पर भारत ने दुख जताया!

South Korea Plane Crash: सिओल में भारतीय राजदूत अमित ने कुमार विमान हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि भारत का दूतावास दक्षिण कोरिया की सरकार और जनता के साथ खड़ा है
  • दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को स्थानीय समयानुसार क़रीब 9.00 बजे एक विमान हादसे का शिकार हो गया.
  • विमान में 181 लोग सवार थे. जिसमें 174  लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
  • दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक 22 लोगों की पहचान की जा चुकी है.
  • विमान में सवार अधिकांश यात्री दक्षिण कोरिया से थे, जबकि दो थाई नागरिक थे
  • भारत ने रविवार को दक्षिण कोरिया के मुआन शहर में हुए विमान हादसे पर गहरा दुख जताया। हादसे में 179 लोगों की मौत की खबर है। अभी तक 174 लोगों के शव ही बरामद हुए हैं। विमान में कुल 181 यात्री सवार थे।सिओल में भारत के राजदूत अमित कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज मुआन हवाई अड्डे पर हुए दुखद विमान हादसे की खबर सुनकर हम बेहद दुखी हैं। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। भारतीय दूतावास इस कठिन समय में दक्षिण कोरिया की सरकार और जनता के साथ खड़ा है।’
  • कार्यवाहक राष्ट्रपति ने बुलाई आपात बैठक

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने बचाव कार्यों पर चर्चा करने के लिए मंत्रिमंडल के सदस्यों की एक आपात बैठक बुलाई।

स्थिति से निपटने का हरसंभव प्रयास कर रही सरकार: चोई सांग-मोक
चोई ने कहा, सरकार पूरी तरह से एकजुट होकर इस हादसे के बाद की स्थिति से निपटने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है और शोक संतप्त परिवारों को पूरी तरह से समर्थन देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, इस त्रासदी का शिकार हुए शोक संतप्त परिवारों के लिए केवल शब्द ही सांत्वना देने के लिए काफी नहीं हैं।

कैसे हुआ हादसा?
आशंका जताई जा रही है कि दुर्घटना विमान के पक्षियों के संपर्क में आने के कारण हुई। इस वजह से विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई। न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिk लैंड करते वक्त विमान के लैंडिग गियर में खराबी आई। इसकी वजह से विमान ने बिना लैंडिंग गियर के लैंड करने की कोशिश की और रनवे पर फिसल गया। इसके बाद वह फिसलता हुआ हवाई अड्डे की बाउंड्रीवॉल से जा टकराया। इसके बाद विमान में धमाके साथ आग लग गई।

NMIA:नवी मुंबई एयरपोर्ट के लिए ऐतिहासिक पल, पहली कमर्शियल फ्लाइट की हुई सफल लैंडिंग