Pre-New Year Checking Drive : जिलाबदर गुंडे सूरज उर्फ डोडा सहित 3 गुंडों के पास मिले खटकेदार चाकू, देसी व अंग्रेजी शराब पकड़ी!

526

Pre-New Year Checking Drive : जिलाबदर गुंडे सूरज उर्फ डोडा सहित 3 गुंडों के पास मिले खटकेदार चाकू, देसी व अंग्रेजी शराब पकड़ी!

Ratlam : पुलिस द्वारा रात को बेवजह घुमने वालों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारियों को निर्देश दे रहे हैं और स्वयं बाजार में घूम रहे हैं। इस दौरान नशा कर गाड़ियां चलाने वालों को भी पकड़ा जा रहा है। रविवार देर रात सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया औद्योगिक क्षेत्र थाना पर पहुंचे और उन्होंने क्षेत्र में देर रात तक चल रही दुकानों को बंद करवाया और आते-जाते लोगों की तलाशी ली।

WhatsApp Image 2024 12 30 at 10.13.29

चेकिंग अभियान के दौरान शहर की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने जिलाबदर गुंडे सूरज उर्फ डोडा निवासी शिवनगर सहित 3 लोगों को चाकू लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया। साल समाप्त होने और नया साल चालू होने के दौरान बढ़ने वाली हुड़दंग पर अंकुश लगाने एसपी अमित कुमार के निर्देश पर शहर के हर थाना क्षेत्र में 26 दिसम्बर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो 1 जनवरी 2025 देर रात तक चलेगा। इसके लिए सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया और सभी थानों के थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ शहर में चेकिंग कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2024 12 30 at 10.13.29 1

औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को जिलाबदर सूरज 24 पिता कन्हैयालाल बेरवा निवासी शिव नगर हाल मुकाम डोसी गांव मल्टी के पास के डोसी गांव में खड़े होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी वीडी जोशी ने तत्काल टीम को भेजा टीम को देखकर सूरज भागने लगा था तो घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा इसके पास एक चाकू मिला।

WhatsApp Image 2024 12 30 at 10.13.56

पुलिस ने सूरज के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के साथ जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने पर राज्य सूरक्षा अधिनियम 1990 में केस दर्ज किया है। इस पर 2016 से 2024 तक मार-पीट, अवैध वसूली, गाली-गलौज, आर्म्स एक्ट, जहरीली शराब बेचने, रास्ता रोककर मार-पीट करने तोडफोड करने जैसे 17 अपराध दर्ज हैं।

WhatsApp Image 2024 12 30 at 10.13.57 1

इसके साथ ही ओद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र में संजय (27) उर्फ लक्की पिता दशरथ सिंह चौहान निवासी विनोबा नगर, कपिल (31) पिता सीताराम भाटी निवासी श्रद्धा नगर टेंकर रोड़ दोनों से खटकेदार चाकू जप्त किया गया और दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया।

चेकिंग के दौरान औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने कन्हैया लाल (35) पिता कालु जी मईड़ा निवासी जुलवानिया से 5 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब (कीमत 200 रूपए) सेजावता से प्रिंस (24) पिता बसन्ती लाल टाक से देशी प्लेन 25 क्वार्टर, 8 पावर बियर, 6 स्ट्रांग बियर, 6 किंगफिशर, 2 ओल्ड मंक, 1ऑफीसर्स चॉइस, 1 मेकडावल (कीमत 6850 रुपए) की अवैध रूप से बेचते हुए पकड़ा। जिनके विरूद्ध अपराध क्रमांक 989/24 धारा 34(1) आबकारी एक्ट व 990/24 धारा 34(1) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।