Action Against Goons : इंदौर कलेक्टर ने 5 गुंडों को 6 महीने के लिए जिला बदर किया!

79

Action Against Goons : इंदौर कलेक्टर ने 5 गुंडों को 6 महीने के लिए जिला बदर किया!

इस अवधि में सीमावर्ती 5 जिलों में भी इनके प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा!

Indore : कलेक्टर आशीष सिंह ने क्षेत्र में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए एक सख्त कदम उठाते हुए 5 असामाजिक तत्वों को 6 महीने के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया। यह निर्णय गंभीर अपराधों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया।

पहले मामले में सारंग पिता बोंदर गावड़ (19 वर्ष) निवासी गोल खेड़ा को जिले से बाहर किया गया है। इसी क्रम में सुनील पिता जगदीश पाटीदार (32 वर्ष) एवं राजेश पिता अंतरसिंह राजपूत (38 वर्ष) को भी जिला बदर किया गया। इसके अलावा पिन्टू उर्फ अमित (34 वर्ष) निवासी ग्राम जैतपुरा (तहसील सांवेर) को भी इसी अवधि के लिए जिला बदर किया गया।

अंतिम मामले में संजय उर्फ संजू (35 वर्ष), निवासी ग्राम लसूड़िया परमार को भी इसी नियम के तहत जिला बदर किया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा की गई इन कार्रवाईयों का उद्देश्य इंदौर में शांति एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इन सभी आरोपियों को निर्दिष्ट जिलों में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि में ये पांचों जिला बदर इंदौर और सीमावर्ती जिलों उज्जैन, देवास, धार, खरगोन एवं खंडवा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।