Sample Failed : 27 दवाओं के सैंपल फेल, स्टॉक वापस, ये दिल, किडनी और शुगर की दवाइयां!   

ये दवाइयां हिमाचल में बनी, 13 कंपनियों को नोटिस दिए गए! 

251

Sample Failed : 27 दवाओं के सैंपल फेल, स्टॉक वापस, ये दिल, किडनी और शुगर की दवाइयां!   

New Delhi : केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के मानकों पर हिमाचल प्रदेश में बनी 27 दवाइयों के सैंपल खरे नहीं उतरे। CDSCO ने इसे लेकर ड्रग अलर्ट जारी किया। स्टेट ड्रग कंट्रोलर ने इन दवाइयां को बनाने वाले कंपनियों को नोटिस भी जारी कर दिए हैं। कंपनियों का जवाब मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

सैंपल फेल होने के बाद ड्रग कंट्रोलर ने इन फार्मा कंपनियों से दवाओं का स्टॉक वापस मंगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि मानकों पर खरा न उतर पाने वाली ये दवाइयां लोगों तक न पहुंच सकें। हिमाचल से बनने वाली दवाइयां देशभर में सप्लाई होती हैं।

देश में नवंबर माह में कुल 111 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इनमें 27 दवाएं हिमाचल में बनी हैं। जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें अधिकांश दवाइयां हृदय रोग के उपचार, हाई बीपी, दर्द, एंटीबायोटिक्स व एलर्जी सहित अन्य बीमारियों के उपचार में इस्तेमाल की जाती हैं।

पहले भी फेल हो चुके एक कंपनी के सैंपल 

CDSCO के अनुसार ज्यादातर दवाएं हार्ट, बीपी, एंटीबायोटिक्स, किडनी और एलर्जी जैसी बीमारियों से संबंधित हैं। इनमें ज्यादातर दवाएं बद्दी बरोटीवाला और नालागढ़ (बीबीएन) में बनी हैं। सोलन और कालाअंब की कंपनियों की दवाओं के सैंपल भी फेल हुए हैं। केंद्रीय लैब में हिमाचल के 16 और स्टेट लैब में 11 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए। बीबीएन की मार्टिन एंड ब्राउन कंपनी की तीन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। हैरानी इस बात की है कि इसी साल पहले भी इस कंपनी की 4 दवाओं के सैंपल फेल हो चुके हैं।

दवाओं के सैंपल फेल होने का कारण 

तापमान व लेबल की कमी दवाओं के फेल होने का सबसे बड़ा कारण रहता है। जानकारी के अनुसार दवाओं के उत्पादन के समय एरिया व स्टोरेज एरिया तापमान फिक्स करके रखा जाता है। इसके बाद ट्रांसपोर्ट के समय तापमान में उतार-चढ़ाव के होने से भी दवाओं की क्वालिटी पर असर पड़ जाता है। इसके अलावा दूसरा बड़ा कारण मिस ब्रांडेड भी रहता है, जिसका मतलब लेबल की कमी है। कई बार उत्पादन के समय केमिकल व रॉ मैटेरियल की गुणवत्ता ठीक न होने से दवाओं की क्वालिटी खराब हो जाती है।