Saurabh Sharma Case: ED को मिली 33 करोड़ की सम्पत्ति

चेतन सिंह की 6 करोड़ की FD और सौरभ और परिजनों के बैंक खातों में 4 करोड़ रुपए थे जमा

134

Saurabh Sharma Case: ED को मिली 33 करोड़ की सम्पत्ति

भोपाल: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके दोस्त चेतन सिंह गौर के यहां से ED को अपने छापे के दौरान 33 करोड़ रुपए की सम्पत्ति मिली है। इसमें चेतन सिंह के पास करोड़ों की एफडीआर और सौरभ शर्मा और उसके परिजनों के बैंक खाते में करोड़ रुपए डिपाजिट थे। ईडी ने यहां से दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

इस संबंध में ईडी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि 27 दिसंबर को भोपाल यूनिट ने सौरभ शर्मा और उसे जुड़े लोगों के यहां पर भोपाल,ग्वालियर और जबलपुर में छापा डाला था। छापे में विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। इसके साथ ही सौरभ शर्मा के साथी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ रुपए की एफडी के साथ ही सौरभ शर्मा के परिजनों और कंपनियों के नाम पर चार करोड़ रुपए से अधिक के बैंक बैलेस और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 23 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की संपत्ति भी ED ने जब्त की है।

गौरतलब है कि सौरभ शर्मा के यहां पर सबसे पहले लोकायुक्त पुलिस ने छापा डाला था। इसके बाद सौरभ शर्मा के साथी चेतन सिंह गौर के नाम पर रजिस्टर्ड गाड़ी में 54 किलो सोना और 9 करोड़ 85 लाख रुपए आयकर विभाग ने बरामद किए थे। इसके बाद इस मामले में ED की एंट्री हुई।