Union Carbide’s Toxic Waste : भोपाल से 40 साल बाद पीथमपुर लाया गया यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा, आज विरोध रैली!

पीथमपुर पहुंचा, विरोध में रैली आज, कल शहर बंद, कल जनप्रतिनिधि CM से भी मिलेंगे!

219

Union Carbide’s Toxic Waste : भोपाल से 40 साल बाद पीथमपुर लाया गया यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा, आज विरोध रैली!

Indore : भोपाल गैस त्रासदी के बाद यूनियन कार्बाइड परिसर में पड़ा जहरीला कचरा 40 साल बाद भोपाल से हटाया गया। अब यह कचरा पीथमपुर की रामकी एनवायरो फैक्ट्री में जलाया जाएगा। गुरुवार की सुबह कचरा पीथमपुर पहुंच गया। इसे लेकर पीथमपुर के स्थानीय लोगों में रोष है, इस वजह से पीथमपुर छावनी बन गया।

जहरीले कचरे के विरोध में आज यहां रैली निकाली जाएगी। कल शहर बंद का आह्वान किया गया है। 40 साल पहले दुनिया के सबसे बड़ी त्रासदी के बाद उस कचरे से भोपाल को अब जाकर मुक्ति मिली। यह ऑपरेशन पांच दिन तक 114 घंटे चला। कड़ी सुरक्षा के बीच 12 ट्रकों में 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे को बुधवार रात 9 बजे भोपाल से रवाना किया गया। ये ट्रक सुबह करीब 4.17 मिनट पर पीथमपुर पहुंच गए। लेकिन, इससे पहले पीथमपुर छावनी बन गया। यहां करीब 300 से ज्यादा जवान तैनात हैं।

IMG 20250102 WA0017

पीथमपुर की रामकी एनवायरो फैक्ट्री में करीब 1200 डिग्री सेल्सियस के फनेंस में यह जहरीला कचरा जलाया जाएगा। शुरू में 10 किलो कचरा नष्ट किया जाएगा और उसका परीक्षण होगा। अधिकारियों के मुताबिक, यह प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षा गाइडलाइंस के तहत की जा रही है। हर कंटेनर का वजन भोपाल और पीथमपुर दोनों जगह जांचा जाएगा। यदि शुरुआती परीक्षण सफल रहता है, तो ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने को लेकर पीथमपुर में विरोध तेज हो गया। वहां आज रैली निकाली जाएगी और कल शहर बंद किया जाएगा। आज गुरुवार को स्थानीय रहवासी शहर में रैली निकालेंगे। कचरा जलाने के विरोध में शुक्रवार को पीथमपुर बंद का आह्वान भी किया गया है। शुक्रवार को पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद और केंद्रीय मंत्री सावित्रि ठाकुर के साथ ही विधायक नीना वर्मा मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात करेंगे। वे सरकार से हाईकोर्ट में इस मामले में रिव्यू पिटीशन दायर करने की मांग करेंगे।