Arms Licence Scam: केंद्र ने CBI को जम्मू-कश्मीर के राजस्व सचिव 2010 बैच के IAS है कुमार राजीव रंजन पर मुकदमा चलाने की अनुमति दी

182

Arms Licence Scam: केंद्र ने CBI को जम्मू-कश्मीर के राजस्व सचिव 2010 बैच के IAS है कुमार राजीव रंजन पर मुकदमा चलाने की अनुमति दी

नई दिल्ली: केंद्र ने जम्मू-कश्मीर में कथित हथियार लाइसेंस घोटाले के मामले में जम्मू-कश्मीर के राजस्व सचिव कुमार राजीव रंजन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को मंजूरी दे दी है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2010 बैच के IAS अधिकारी कुमार राजीव रंजन उस समय जम्मू के डिप्टी कमिश्नर थे। उन नौ आईएएस अधिकारियों में से एक, जिन पर गैर-योग्य आवेदकों को पैसे देकर हथियार लाइसेंस जारी करने का आरोप था।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने बताया कि कुमार राजीव रंजन के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी दे दी गई है। इस मामले पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय में सुनवाई चल रही है।
बता दे कि 25 नवंबर, 2024 को जम्मू- कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय ने इस घोटाले में नौकरशाहों के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी देने में पिक एंड चूज नीति पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी।