Big Action: राज्य सरकार ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डीपी गुप्ता को हटाया

391

Big Action: राज्य सरकार ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डीपी गुप्ता को हटाया

भोपाल: राज्य सरकार ने आज एक बड़ा एक्शन लेते हुए हुए प्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डीपी गुप्ता को हटा दिया है। भारतीय पुलिस सेवा में 1994 बैच के अधिकारी गुप्ता की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए उन्हें अब पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पदस्थ किया गया है।

भारतीय पुलिस सेवा में 1998 बैच के अधिकारी विवेक शर्मा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना पुलिस मुख्यालय भोपाल को परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश पदस्थ किया गया है। उनकी सेवाएं गृह विभाग से परिवहन विभाग को सौंपी गई है।

WhatsApp Image 2025 01 02 at 19.22.27

इस संबंध में जारी आदेश में यह भी बताया गया है कि भारतीय पुलिस सेवा में 1996 बैच के अधिकारी योगेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रबंध पुलिस मुख्यालय भोपाल को उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ आगामी आदेश तक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।