Mandsaur News: अवैध सिंथेटिक ड्रग्स एवं डोडाचूरा परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार, जप्त मादक द्रव्यों की कीमत 15 लाख रुपए!

107

Mandsaur News: अवैध सिंथेटिक ड्रग्स एवं डोडाचूरा परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार, जप्त मादक द्रव्यों की कीमत 15 लाख रुपए!

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। पुलिस कंट्रोल रूम पर जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मादक द्रव्यों की तस्करी, अवैध डोडाचूरा, अफ़ीम आदि की धरपकड़ का अभियान जारी है इस कड़ी में जिले के नारायणगढ़ थाने में अवैध परिवहन करते हुए एक आरोपी को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर उसके कब्जे से डेढ़ किलो सिंथेटिक ड्रग एम डी एम ए एवं डोडाचूरा जब्त किया है।

पुलिस कप्तान श्री आनंद ने बताया कि एसडीओपी मल्हारगढ नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन में थाना प्रभारी नारायणगढ़ अनिल रघुवंशी एवं पुलिस टीम को मादक पदार्थ तस्कर को अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. व डोडाचूरा के साथ पकड़ा है।

WhatsApp Image 2025 01 02 at 20.10.44

घटना के बारे में पुलिस कप्तान ने बताया कि बुधवार शाम थाना नारायणगढ़ टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पिपलिया मण्डी नारायणगढ़ रोड सगस बाऊजी मंदिर के पास बरखेडा वीरपुरिया फंटा पर कार्यवाही करते हुए आरोपी लालसिंह पिता बद्रीलाल भाटी जाति बावरी उम्र 26 साल निवासी नौगांवा जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया।

आरोपी के कब्जे से कुल 1.508 किलोग्राम सिंथेटिक ड्रग एम.डी.एम.ए. कीमती 15 लाख रूपये व 5 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 5000 रूपये जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की जाकर आरोपी लालसिंह से अवैध मादक पदार्थ लाने ले जाने के स्त्रोत के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस टीम की इस कार्यवाही मे निरीक्षक अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी नारायणगढ, भारत भाबर, पुष्पेन्द्र सिंह, अनुप सिंह, शिवलाल पाटीदार, राहुल परमार, चालक हुकुम सिंह की सराहनीय भुमिका रही।

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतमसिंह सोलंकी एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस कप्तान ने स्पष्ट किया कि अवैध मादक द्रव्यों एवं डोडाचूरा तस्करी पर नियंत्रण के लिए अभियान जारी रहेगा।