War Against Drugs : 20 ग्राम स्मैक के साथ 2 युवक पकड़ाए!

575

War Against Drugs : 20 ग्राम स्मैक के साथ 2 युवक पकड़ाए!

Ratlam : जिले की शिवगढ़ थाना पुलिस रावटी चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी दौरान शिवगढ़ की और से 1 मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवक जो पुलिस को खड़ा देखकर घबराहट में वापस भागने लगे थे जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और उनकी तलाशी लेने पर 1 प्लास्टिक की थैली में 20 ग्राम स्मेक पुलिस को मिलने पर पुलिस ने स्मेक जप्त करते हुए दोनों आरोपी सुरेन्द्र सिंह (46) पिता चम्पालाल नायक निवासी रम्भापुर तहसील मेघनगर जिला झाबुआ, हिमांशु 30 पिता मिथलेश वर्मा (नाई) निवासी थांदला रोड़ मेघनगर जिला झाबुआ को मोटरसाइकिल एमपी 45 एमक्यू 8224 सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी शिवगढ आरसी खड़िया, रघुवीर सिंह, दिनेश खिची, रमेश सोलंकी, मनीष खराड़ी, नितेश नलवाया, जितेन्द्र प्रसाद, महिला आरक्षक अनिता राठौर की भूमिका रही। एसपी अमित कुमार ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की!