Saurabh Sharma Case : नरोत्तम मिश्रा का सौरभ शर्मा से क्या कनेक्शन, 2016 में लिखा सिफारिशी लेटर सामने आया!

अभी तक सौरभ के ठिकानों से 93 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली!

470

Saurabh Sharma Case : नरोत्तम मिश्रा का सौरभ शर्मा से क्या कनेक्शन, 2016 में लिखा सिफारिशी लेटर सामने आया!

Gwalior : परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरव शर्मा की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। अब उससे जुड़े लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इस बीच सौरव शर्मा का बीजेपी नेता और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी कनेक्शन सामने आया। नरोत्तम मिश्रा ने 12 अप्रैल 2016 में स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र लिखा था। यह पत्र सौरभ की नियुक्ति को लेकर था। उस समय नरोत्तम मिश्रा स्वास्थ्य मंत्री थे। ग्वालियर सीएमएचओ ऑफिस में सहायक वर्ग 3 के लिए सौरव की नियुक्ति हुई थी। लेकिन, विभाग में सहायक वर्ग 3 का पद न होने के कारण परिवहन विभाग में सौरव की नियुक्ति कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के तत्कालीन कलेक्टर डॉ संजय गोयल ने भी परिवहन आयुक्त से अनुशंसा की थी। 10 जून 2023 को परिवहन आयुक्त ने सौरभ को सेवामुक्त कर दिया था। सौरभ शर्मा को उसके पिता डॉ राकेश कुमार शर्मा के निधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। उसके पिता स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ थे।

 

नरोत्तम मिश्रा के सिफारिशी पत्र में यह लिखा

आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने दावा किया कि तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री ने 12 अप्रैल, 2016 को यह लेटर लिखा था। इसमें लिखा है कि सौरभ शर्मा प़ुत्र स्व राकेश कुमार शर्मा निवासी 47 विनय नगर सेक्टर-2 ग्वालियर के पिता का डॉ राकेश शर्मा जो कि डीआरपी लाइन चिकित्सालय में पदस्थ थे। जिनका 20 नवंबर 2015 को सेवा के दौरान निधन हो गया। जिले में तृतीय श्रेणी के किसी भी पद पर या संगणक रिक्त पद पर योग्यता अनुसार अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।

 

पहली नियुक्ति नरोत्तम मिश्रा के क्षेत्र की आरटीओ चौकी पर हुई

इसके बाद सौरभ शर्मा की पहली नियुक्ति नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र दतिया के सिकंदरा और चिरौला चेक पोस्ट से हुई। यहां बड़ी मात्रा में अवैध वसूली के भी मामले सामने आ चुके हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने बताया कि उनके द्वारा निकाली गई जानकारी में कई खुलासे हुए हैं।

IMG 20250104 WA0068

छापों में अभी तक 93 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति उजागर

भोपाल के करोड़पति आरटीओ पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के यहां सबसे पहले लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी की थी। इसके बाद ईडी और इनकम टैक्स भी कार्रवाई कर रही है। अभी तक सौरभ के पास 93 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली। इनमें 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश से लेकर 23 करोड़ की अन्य संपत्तियों और 6 करोड़ की एफडी शामिल है। सौरभ शर्मा इन दिनों विदेश में है। सौरभ शर्मा के आवास और उसके परिजनों के यहां एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं। सौरभ शर्मा छापा पड़ने से पहले ही दुबई चला गया। साल 2023 में सौरभ शर्मा ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था।