मध्यप्रदेश में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना, 24 घंटे में आए 7154 नए पॉजिटिव केस

558

भोपाल मध्यप्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसारता जा रहा है।
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज सुबह अपने निवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि विगत 24 घंटे में कोरोना जाँच के लिए 73 हजार 335 सैंपल लिए गए हैं। इस अवधि में 7154 नए पॉजिटिव केस आए हैं।
इस दौरान 2675 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं।अभी प्रदेश में 39450 एक्टिव केस हैं।
वर्तमान में संक्रमण की दर 9.76 है जबकि रिकवरी रेट 93.91 है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में इंदौर में सबसे ज्यादा 2106 मामले आए।
भोपाल में मामलों की संख्या 1339 रही यह संख्या इसके 1 दिन पूर्व आए मामलों की तुलना में 59कम है।
जबलपुर में भी 1 दिन पूर्व की तुलना में प्रकरण कम आए हैं।
ग्वालियर में भी जहां 1 दिन पूर्व 600 मामले आए थे वही इन 24 घंटों में 458 मामले रिकॉर्ड किए गए।
चिंता की बात यह है कि मध्यप्रदेश के छोटे नगरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का फैलाव होता जा रहा है।
शासन और प्रशासन अपनी तरफ से कोरोना से निपटने के लिए सभी संभव उपाय कर रहे हैं।