Wife Got Doctor Murdered : डॉक्टर की हत्या की साजिश में पत्नी भी शरीक, प्रेमी सहित 5 गिरफ्तार, एक फरार!

737
Wife Got Doctor Murdered

Wife Got Doctor Murdered : डॉक्टर की हत्या की साजिश में पत्नी भी शरीक, प्रेमी सहित 5 गिरफ्तार, एक फरार!

पत्नी के प्रेमी ने अलीगढ़ के भाड़े के हत्यारों को सुपारी देकर ये वारदात कराई!

Indore : होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। 27 दिसंबर की रात क्लिनिक में मरीज बनकर आए बदमाशों ने डॉक्टर की हत्या कर दी थी। इस हत्या की साजिश अवैध संबंधों का विरोध करने को लेकर की गई। इस साजिश में मृतक की पत्नी सोनाली भी शामिल थी। उसके प्रेमी वकील संतोष शर्मा ने इस हत्या की रची थी। उसने अलीगढ़ के भाड़े के शूटरों को सुपारी देकर ये हत्या करवाई।

Also Read: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़े खुलासे, लीवर के 4 टुकड़े, 5 पसलियां टूटी, सिर में 15 फ्रैक्चर, हार्ट भी फटा!

बताया गया कि सुनील साहू और सोनाली की शादी को डेढ़ साल ही हुए थे। सोनाली उज्जैन की रहने वाली थी। शादी के बाद भी उसका संतोष शर्मा से प्रेम जारी रहा। पति सुनील ने पत्नी के मोबाइल में संतोष से उसकी चैटिंग देख ली थी। इसके बाद से ही दोनों के बीच नाराजी चल रही थी। पति की हत्या की साजिश पत्नी भी शामिल थी और उसे पूरी प्लानिंग की जानकारी थी। इसलिए पुलिस ने उसे भी आरोपियों में शामिल किया है।

WhatsApp Image 2025 01 06 at 21.01.34

वकील संतोष ने अपने साथ पढ़े अलीगढ़ के दोस्त से मदद मांगी, तो उसने डेढ़ लाख रुपए में दो शूटरों को सुपारी दी। डॉ की पत्नी, अलीगढ़ के उसके दोस्त, एक शूटर को गिरफ्तार और हत्या को अंजाम देने के लिए संतोष की मदद करने वाले उसके वकील दोस्त सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने वारदात में उपयोग किया गया देशी कट्टा भी जब्त कर लिया। पुलिस को चकमा देकर मुख्य षड्यंत्रकारी वकील संतोष कोर्ट में पेश हो गया। पुलिस आरोपी का रिमांड लेकर सभी एंगल की जांच करेगी।

27 दिसंबर की देर रात 10 बजे के लगभग होम्योपैथिक डॉ सुनील साहू की उनके कुंदन नगर स्थित जीवनधारा क्लिनिक में मरीज बनकर आए तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की एसीपी रुबिका मिज़वानी ने बताया कि हत्याकांड में सबसे पहले डॉ की पत्नी सोनाली साहू को गिरफ्तार किया गया था।

Also Read: Horrific Road Accident : स्टेट हाईवे पर घने कोहरे के बीच ट्राले ने बोलेरो को टक्कर मारी, 4 की मौत, 3 गंभीर! 

रविवार को उज्जैन के वकील संतोष उसके दोस्त मनोज सुमन, वेटरनरी डॉक्टर प्रकाश यादव निवासी देवकी नगर थाना महुआखेड़ा अलीगढ़ उत्तरप्रदेश, संग्रामसिंह ठाकुर निवासी देवकीनगर अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड का मुख्य षड्यंत्रकारी वकील संतोष शर्मा इंदौर कोर्ट में पेश हो गया, वहीं एक शूटर हुल्लन उर्फ हुल्ला यादव निवासी अलीगढ़ फरार है। शूटर से हत्याकांड में प्रयुक्त कट्टा भी बरामद कर लिया है।