Attack Over Land Dispute : जमीन विवाद में आदिवासी परिवार पर आधी रात को हमला, फसल उजाड़ी, 2 घंटे तक मारपीट!

करंट लगाकर मारने की भी कोशिश, पर लाइट चली गई, पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज की!

122

Attack Over Land Dispute : जमीन विवाद में आदिवासी परिवार पर आधी रात को हमला, फसल उजाड़ी, 2 घंटे तक मारपीट!

Guna : जमीन के पुराने विवाद में कड़ाके की ठंड में रात में करीब 2 बजे सहरिया आदिवासियों की झोपड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर गेहूं की फसल उजाड़ दी। पीड़ितों को दो घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की गई और उन्हें पेशाब पिलाई।

गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम करीली में बीती रात जमीन विवाद में बदमाशों ने एक सहरिया परिवार पर भारी कहर ढाया। रात करीब 2 बजे 15-20 लोग ट्रैक्टरों से पहुंचे। लोगों ने गहरी नींद में सो रहे सहरिया परिवार की झोपड़ियों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। अचानक हुए हमले से परिवार अपनी जान बचाकर भागने लगा तो हमलावरों ने उन्हें घेरकर दो घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की।

IMG 20250106 WA0157

इस हमले से पीड़ित एक महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि बरखेड़ा नहर के पास हमारी जमीन पर बनी टपरिया में मेरे अलावा पति हरि सिंह, बेटा सोनू, देवर ज्ञानी सिंह, भतीजा राजू, देवरानी विद्दी बाई सो रहे थे। रात 2 बजे गांव के पूर्व सरपंच, उसके दो बेटे और 15-20 रिश्तेदार दो ट्रैक्टरों से आए। उन्होंने ट्रैक्टरों से हमारी 10 बीघा गेहूं की खड़ी फसल को उजाड़ दी। झोपड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाया। बिजली के करंट से हमें मारने के लिए डीपी के पास ले गए, लेकिन बिजली चली जाने से उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। इसके बाद एक दबंग ने हमारे मुंह पर पेशाब कर दी।

पीड़ित ने बताया कि पुलिस में रिपोर्ट करने की बात पर जान से मारने की धमकी दी। सुबह पुलिस आई इसके बाद हरि सिंह, ज्ञानी सिंह और राजू को थाने ले गई। दर्द से कराह रही महिला ने बताया कि बदमाशों ने हमें घेरकर रातभर मारा। हम लोग खेत में ही पड़े रहे।

इस मामले में सिरसी थाने में मामला दर्ज करने की बात कह रहे हैं। एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि जमीनी विवाद दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया है। पेशाब पिलाने की बात पर जांच का विषय है और जांच चल रही है।