Clashes between women advocates: सोशल मीडिया पर कमेंट करने को लेकर हुआ विवाद
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: सोमवार को जिला न्यायालय में दो महिला अधिवक्ताओं के बीच सोशल मीडिया पर कमेंट करने की बात विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ा कि बात मारपीट तक जा पहुंची। दोनों महिला अधिवक्ताओं के बीच न्यायालय परिसर में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रवि पांडे ने बताया कि विवाद करने वाली दोनों लड़कियां, वकालत की ट्रेनिंग ले रही हैं। सोमवार को न्यायालय परिसर में दोनों के बीच किसी बात पर पहले वाद-विवाद हुआ और इसके बाद दोनों के बीच मारपीट होने लगी। मौके पर मौजूद अन्य अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद दोनों शिकायत करने कोतवाली थाना चली गईं। उन्होंने बताया कि दोनों लड़कियों द्वारा न्यायालय की गरिमा के अनुरूप अशोभनीय आचरण किया गया है, जो कि गलत है।
विवाद के संबंध में जानकारी देते हुए ट्रेनी अधिवक्ता भारती अहिरवार ने बताया कि उसकी साथी ट्रेनी अधिवक्ता करुणा प्रसाद द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें डाली गई थीं, जिस पर किसी ने कमेंट किया कि एक अधिवक्ता को इस तरह की तस्वीरें डालना शोभा नहीं देता। इसी कमेंट पर उसने भी कमेंट करते हुए राइट लिख दिया था। इसी बात से नाराज करुणा प्रसाद ने सोमवार को न्यायालय आकर उसके साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की। भारती ने मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई है। वहीं दूसरी ओर करुणा प्रसाद ने भी थाने में शिकायत की है।