Income Tax Range Will Increase : केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स रेंज 10 लाख होने के आसार!

520
Income Tax Range Will Increase

Income Tax Range Will Increase : केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स रेंज 10 लाख होने के आसार!

सरकार का फोकस टैक्स चोरी करने वालों को दायरे में लेना होगा!

New Delhi : इनकम टैक्स के बोझ से परेशान लोगों को जल्द राहत मिलने जा रही है। इसका ऐलान 1 फरवरी को होगा। जानकारी बताती है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार के केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स पेयर को बड़ी राहत देने वाली है। सरकार का ज्यादा फोकस इनकम टैक्स की नई रिजीम पर होगा। नई रिजीम में टैक्सपेयर पर काम टैक्स लगता है। लेकिन, डिडक्शन का ज्यादा फायदा नहीं मिलता। ओल्ड रिजीम में टैक्स के रेट ज्यादा है, लेकिन कई तरह के डिडक्शन मिलते हैं। सूत्रों का कहना है कि इस बार के बजट से पहले सरकार ने पहले से कहीं ज्यादा एक्सपर्ट से चर्चा की है।

सरकार ने इकोनॉमिस्ट उद्योगों के प्रतिनिधियों, किसान संगठनों सहित अलग-अलग वर्ग के लोगों से बातचीत कर उनकी राय जानने की कोशिश की। आरएसएस के कई संगठनों ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी राय बताई। सूत्रों का कहना है कि संघ का मानना है कि सालाना 10 लाख रुपए तक की इनकम वाले टैक्स पेयर के लिए जीरो टैक्स किया जाए। 10 लाख तक की इनकम टैक्स को छोड़ने के कई फायदे हैं। टैक्स एक्सपर्ट का कहना है की सालाना 10 लाख रुपए तक की इनकम वाले लोगों को टैक्स पूरी तरह छूट देने से कई तरह के फायदे लिए जा सकेंगे।

Also Read: NCLT : 5 साल के लिए 11 न्यायिक और 13 तकनीकी सदस्य नियुक्त 

इनकम टैक्स रिटर्न की प्रोसेसिंग से छुटकारा मिलेगा

पहला, इससे लोगों का टैक्स कंप्लेंट का बोझ नहीं रहेगा। दूसरा इससे सरकार को कम इनकम वाले लोगों के इनकम टैक्स रिटर्न की प्रोसेसिंग से छुटकारा मिल जाएगा। सरकार अपने संसाधनों का इस्तेमाल ज्यादा इनकम वाले लोगों और बिजनेस पर फोकस करने के लिए इस्तेमाल कर सकती है। अभी हर साल करीब 7 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए जाते हैं। लेकिन, इनमें टैक्स और खासकर सालाना 5 लाख रुपए से ज्यादा टैक्स छुपाने वाले टैक्स पेयर की संख्या काफी कम है। टैक्स एक्सपर्ट का कहना है कि अगर सरकार ज्यादा अमाउंट वाले टैक्स के मामलों पर फोकस बढ़ती है तो उसका रेवेन्यू बढ़ेगा।

Also Read: Joy-Riding: जॉय-राइड पर दिव्यांग बच्चे पहुंचे इंदौर, मुख्य न्यायाधीश श्री कैत ने हवाई टिकिट देकर फ्लाइट से किया रवाना

बिजनेस पर फोकस बढ़ाने की जरूरत

अभी ऐसे कई बिजनेसमैन है, जो टैक्स के दायरे में आने से बचने की पूरी कोशिश करते हैं। ऐसे बिजनेस पर सरकार को फोकस बढ़ाने की जरूरत है। इससे सरकार की आमदनी बढ़ेगी। अभी नौकरी करने वाले लोगों पर टैक्स चुकाने की ज्यादा जिम्मेदारी है। इसकी वजह से एंपलॉयर सैलरी से हर महीने टैक्स काट लेता है। फिर वह टैक्स का पैसा सरकार के पास जमा करता है। टैक्स पेयर का कहना है कि नौकरी करने वाले लोग टैक्स चुकाने में सबसे आगे हैं, जिससे उनके लिए टैक्स के नियम आसान होने चाहिए। एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि पिछले कुछ सालों में महंगाई तेजी से बढ़ी है, इसलिए नौकरी करने वालों पर टैक्स का बोझ कम करने की जरूरत है।

Also Read: Railway News : इंदौर से लखनऊ के लिए एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलेगी!