विनोद देवड़ा को प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग का प्रभार
भोपाल: जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री और प्रभारी मुख्य अभियंता नर्मदा ताप्ती कछार इंदौर विनोद देवड़ा को प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग कार्यालय भोपाल में पदस्थ करते हुए प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग भोपाल तथा मुख्य अभियंता केंद्रीयकृत निविदा इकाई कार्यालय, प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग भोपाल के रिक्त पद का प्रभार सौंपा गया है।
इस संबंध में राज्य के जल संसाधन विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि विनोद देवड़ा को प्रमुख अभियंता एवं मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग के प्रभार में रहने की अवधि तक प्रशासकीय एवं वित्तीय अधिकार प्रत्यायोजित किए गए हैं।