Pritish Nandy Passes Away : पत्रकार और फिल्मकार प्रीतिश नंदी का 73 की उम्र में निधन!

उनके मित्र अनुपम खेर गहरे सदमे में, सोशल मीडिया पर ये बात कही!

233

Pritish Nandy Passes Away : पत्रकार और फिल्मकार प्रीतिश नंदी का 73 की उम्र में निधन!

New Delhi : जाने माने पत्रकार, लेखक, कवि, और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का निधन हो गया। उनकी उम्र 73 साल थी। उनके निधन की खबर ने साहित्य और कला जगत को गहरे शोक में डाल दिया है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी प्रीतिश नंदी के निधन से सितारों के बीच शोक की लहर है। प्रीतिश नंदी कवि, लेखक, पत्रकार और  निर्माता के साथ ही संपादक के रूप में जाने जाते थे।

प्रीतिश नंदी ने अपनी पत्रकारिता के जरिए समाज की सच्चाई को सामने लाने का काम किया. वह ‘द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया’ के संपादक रहे और अपने निर्भीक विचारों के लिए मशहूर थे. साहित्य और पत्रकारिता के अलावा, उन्होंने फिल्म निर्माण में भी अपनी पहचान बनाई।

उनका जन्म 15 जनवरी 1951 को हुआ था। उनका जन्म बंगाली परिवार में 15 जनवरी 1951 को भागलपुर (बिहार) में हुआ था। उनके पिता का नाम सतीशचन्द्र नंदी और मां का नाम प्रफुल नंदी हैं। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई कोलकाता के लामर्टनियर कॉलेज से पूरी की है। साथ ही उन्होंने स्नातक की पढाई प्रेसीडेंसी कॉलेज कोलकाता से पूरी की है।

अनुपम खेर बेहद दुखी
अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने फिल्ममेकर के बारे में कुछ खट्टी-मीठी यादों को शेयर किया है। अनुपम खेर के इस पोस्ट पर फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। अनुपम खेर ने प्रीतिश नंदी के निधन पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। लिखा ‘मैं यह सुनकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं कि मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक, प्रीतिश नंदी का निधन हो गया। वह एक अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और बहादुर तथा अनोखे संपादक/पत्रकार थे। मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरे सपोर्ट सिस्टम और ताकत का बड़ा स्रोत थे।’