Stampede in Tirupati Temple : तिरुपति मंदिर में टिकट काउंटर के पास भगदड़, 4 की मौत!

150 से ज्यादा भक्त घायल, घटना के समय 4000 श्रद्धालु वहां मौजूद!

689

Stampede in Tirupati Temple : तिरुपति मंदिर में टिकट काउंटर के पास भगदड़, 4 की मौत!

Tirupati : आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में बुधवार शाम को वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई। 150 से ज्यादा भक्त घायल होने की खबर है। काउंटर के पास 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कतार में खड़े थे।

IMG 20250108 WA0157
वैकुंठद्वार सर्वदर्शन टोकन के वितरण के दौरान तिरूपति के विष्णु निवासम में ये घटना घटी। यह घटना तब हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु टोकन लेने के लिए दौड़ पड़े, जिससे भीषण भगदड़ मच गई।
मृतक श्रद्धालुओं में से एक तमिलनाडु के सलेम का रहने वाला थे. घटना में घायल हुए चार अन्य श्रद्धालुओं का आरयूआईए अस्पताल में इलाज चल रहा है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) अधिकारियों ने मृत भक्तों के परिवारों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. फिलहाल घटना की जांच चल रही है।