PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला हुए एकजुट नारे लगाए, सौंपा ज्ञापन!

7 दिनों में समस्या का निदान नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन!

221

PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला हुए एकजुट नारे लगाए, सौंपा ज्ञापन!

Ratlam : फोटो 7 आरटीएम 14-कैप्शन के कार्यालय के सामने मंगलवार को एकजुट होकर 125 से अधिक कर्मचारियों ने दिसम्बर माह का वेतन 1 सप्ताह बाद भी नहीं मिलने पर नारेबाजी करते हुए प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारियों का कहना है कि ज्यादातर कर्मचारियों ने होम-लोन और ऑटो लोन लें रखा हैं। इससे उन्हें डिफाल्टर होने की चिंता सता रही हैं। मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ के संरक्षक मुनीर खान ने बताया कि यदि 1 सप्ताह में वेतन जारी नहीं किया गया तो आंदोलन करने के लिए मजबुर होना पड़ेगा इसकी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।इसके लिए कर्मचारियों ने कलेक्टर राजेश बाथम को भी बुधवार को ज्ञापन सौंपा था।

IMG 20250109 WA0056

इस मौके पर शांतिलाल चौहान, राजेन्द्र रावल, राधेश्याम मालाकार, गोविन्द सोनगरा, प्रकाश खींची, वीरेन्द्र सिंह तंवर, डॉ शिरीष मेहरा, रुपेश राठौर, दिलीप वर्मा, हेमन्त शांडिल्य, निलेश शुक्ला, आदर्श शर्मा, विकल्प डोही, योगेश चौहान, मनीष भट्ट के साथ ही कॉलेज के प्राध्यापक सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे!

देखिए वीडियो!