Block Medical Officer suspend: विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी सस्पेंड

1294
Nurse Suspend

अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: संभागायुक्त श्री संदीप यादव ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना का लाभ न दिलाने पर मंदसौर जिले के सीतामऊ के विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद चौहान को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम सेमली के रमेशलाल मेघवाल ने समाधान ऑनलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी श्रीमती जस्सूबाई को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अन्तर्गत प्रसूति सहायता राशि का लाभ नहीं मिला है।

विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरविंद चौहान ने संबल योजना में भुगतान नहीं होने का उल्लेख करते हुए निराकरण दर्ज कर लिया था। साथ ही जननी सुरक्षा राशि का भुगतान हेतु बजट आवंटन प्राप्त होने पर भुगतान किये जाने का उल्लेख करते हुए शिकायत फोर्स क्लोज की गई।

विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपने दायित्वों के निर्वहन में त्रुटि की गई। अत: संभागायुक्त ने गंभीर लापरवाही तथा उनका कृत्य गंभीर कदाचार की श्रेणी में होने के कारण तत्काल प्रभाव से उन्हें निलम्बित कर दिया है।