Severe cold update : यूपी से लेकर दिल्ली-NCR तक,पंजाब में पारा 3 डिग्री पहुंचा!

79

Severe cold update: यूपी से लेकर दिल्ली-NCR तक,पंजाब में पारा 3 डिग्री पहुंचा!

देश की राजधानी दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक भीषण ठंड का असर देखा जा रहा है. दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर जारी है. वहीं ठंड से बचने के लिए लोग अलावा का सहारा ले रहे हैं. उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे और ठंड को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

देशभर में कड़ाके की ठंड जारी है. पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठिकुरन बढ़ गई है. वहीं घने कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार थमी है. वहीं बढ़ती ठंड के चलते कई राज्यों के जिलों में स्कूलों की बंद किया गया है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है.

देश की राजधानी दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक भीषण ठंड का असर देखा जा रहा है. दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर जारी है. वहीं ठंड से बचने के लिए लोग अलावा का सहारा ले रहे हैं. उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे और ठंड को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दिल्ली में ठंड हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग की माने तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली में 6 जनवरी तक तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली में और भी ठंड बढ़ेगी.उत्तर प्रदेश के बरेली में इन दिनों कड़ाके की ठंड का दौर जारी है और कोहरा भी छाया रहा. ठंडी ठंडी हवाओ के बीच आज शनिवार को सुबह घने कोहरे की चादर छई रही. जिससे दृश्यता शून्य हो गई. सड़क पर लाइट जलाकर वाहनों को चलाना पड़ रहा है. इतना ही नहीं कोहरे के कारण रेल और हवाई सफर भी आज प्रभावित रहा. कोहरे के कारण बंगलुरू की फ्लाइट निरस्त रही और बरेली से गुजरने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही है।

Havoc of Weather : कोहरे से कई ट्रेनें प्रभावित, दिल्ली से 300 से ज्यादा उड़ानों पर असर, 13 राज्यों में अलर्ट!