How to Win Cancer: कैसे जीती जा सकेंगी कैंसर की जंग, बता रही है अमेरिका की जानी मानी साइंटिस्ट डॉ पल्लवी तिवारी,देखिए वीडियो 

411

How to Win Cancer: कैसे जीती जा सकेंगी कैंसर की जंग, बता रही है अमेरिका की जानी मानी साइंटिस्ट डॉ पल्लवी तिवारी,देखिए वीडियो 

भोपाल: मध्य प्रदेश में जन्मी  पली और पढ़ी और अब अमेरिका की जानी-मानी साइंटिस्ट डॉक्टर पल्लवी तिवारी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से बताया है कि भविष्य में कैसे कैंसर की जंग जीती जा सकती है। एक उदाहरण को प्रस्तुत करते हुए उन्होंने विस्तार से कैंसर बीमारी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बता सकता है कि कैंसर का पिन पॉइंट इलाज क्या है और इससे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है।

डॉक्टर पल्लवी तिवारी ने यह बात अमेरिका के सुप्रसिद्ध TEDx Oshkosh Talk के दौरान भारी जन समूह के बीच बड़े विश्वास के साथ कहीं।

डॉ पल्लवी तिवारी बताती है कि इस भयानक बीमारी से डरने के बजाय भविष्य इसका मुकाबला कैसे किया जा सकता है। वे तो यहां तक बताती है कि जैसे हम अन्य बड़ी बीमारियों का इलाज करते हैं वैसे ही हम कैंसर का इलाज कर अपने जीवन को बचा सकेंगे।

अवश्य देखिए डॉक्टर पल्लवी तिवारी का TEDx Oshkosh Talk का यह 13 मिनट का वीडियो। अगर पसंद आए तो लाइक भी करिए और शेयर भी करिए।

*कौन है डॉ पल्लवी तिवारी* 

IMG 20250110 WA0005

Dr. Pallavi Tiwari is a leading researcher and thought leader in Artificial Intelligence for precision medicine. She serves as a Distinguished Achievement Professor at the University of Wisconsin-Madison.

NAI’s Award Ceremony At Washington DC: दुनिया के टॉप 95 साइंटिस्ट सम्मानित,MP की डॉ पल्लवी तिवारी भी शामिल

Dr. Tiwari has been a recipient of several international scientific awards, including being named as one of 100 women achievers by the Government of India for making a positive impact in the fields of science and innovation. Her work has been covered by various news outlets including Forbes, Authority magazine, Crains Cleveland, NSF Science Now, and Science Daily. Dr. Tiwari has given over 50 plenary and invited talks at various national and international forums.

Innovator Award: डॉ पल्लवी तिवारी को अमेरिका में मिला प्रतिष्ठित इमेजिंग इन्फॉर्मेटिक्स इनोवेटर अवार्ड, कैंसर रिसर्च के क्षेत्र में दुनिया की अग्रणी साइंटिस्ट है पल्लवी

Renowned Scientist Dr Pallavi Tiwari Meets Dy CM: स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए विशेषज्ञों और विद्वानों के सुझाव सदैव आमंत्रित: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल