BJP Election: हिचकोले लेते रहे जिलाध्यक्ष बनने के दावेदार,इंतजार में सुबह से हो गई शाम, आज होगी घोषणा
रामानंद तिवारी की रिपोर्ट
भोपाल। भाजपा के संगठन चुनाव में अब जिला और शहर अध्यक्षों के नाम की घोषणा का इंतजार है। जिलों में लंबे समय से इंतजार कर रहे नेता अपने-अपने नेताओं को रात के दस बजे तक मोबाइल करके यह पूछते रहे कि कब तक और इंतजार करना पड़ेगा।
हालांकि प्रदेश नेतृत्व से आश्वासन रात दस बजे तक मिलता रहा। हालांकि प्रदेश नेतृत्व अब कह चुका है की जिला अध्यक्ष की घोषणा आज हो सकती है।
जिलाध्यक्ष का पद अपने समर्थक को दिलाने के लिए हर नेता घोषणा के अंतिम समय तक पूरी ताकत लगाता रहा । इस बात की संभावना है कि अध्यक्षों की नियुक्ति में प्रदेश के चुनिंदा नेताओ की पसंद को महत्व दिया जाएगा। संगठन चुनाव में अपने समर्थक को अध्यक्ष पद पर बैठाने के लिए भाजपा के बड़े नेता पूरी ताकत लगाए हुए हैं। इसी का परिणाम है कि इस बार भाजपा में जबरदस्त कशमकश की स्थिति बन गई है।
सूत्रों के अनुसार हाल ही में कुछ जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा ही होगी और कुछ की बाद में।
*“सोशल मीडिया में चलते रहे दावेदारों के नाम”*
जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा को लेकर गुरूवार के दिन भी किसी भी वक्त सूची जारी होने की बात सोशल मीडिया पर चलती रही। प्रदेश में जिलाध्यक्ष का चयन होना इस समय “वीरवल की खीचड़ी” से कम नही लग रहा हैं। नेताओं में ऐसा माहौल बना हुआ है कि पार्टी का जिलाध्यक्ष नहीं बल्कि लोकसभा अथवा विधानसभा के दावेदारों की सूची जारी हो रही है। प्रदेश कार्यालय एवं जिला कार्यालयों में नेता ऐसा ही कहते हुए दिख रहे है।
“ अपने ही फरमान का पालन नही कर पाए”
आखिर जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा करने में ऐसा क्या पेच पड़ रहा है कि प्रदेश कार्यालय प्रभारी ने ही गुरूवार को सुबह चुनिंदा जिलों में जिलाध्यक्ष बनने के दावेदारों को कार्यालय में रहने का फरमान दिया। इसके बावजूद रात के दस बजे तक नतीजा सिफर रहा। यदि ऐसी कोई विषम परिस्थिति थी तो दावेदारों को जिलों में रहने के निर्देश क्यो दिए। कहीं ना कहीं जिलाध्यक्ष के चयन के मामले में जल्दबाजी की वजह से ही मामला उलझ तो नहीं रहा। हालांकि उक्त मामले में जब प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी से पूछा गया कि कुछ जिलों में आपने जिलाध्यक्ष बनने के दावेदारों को पार्टी कार्यालय पर रहने के निर्देश दिए है, वे सब आपके अगले आदेश के इंतजार में है, तो कार्यालय प्रभारी सबनानी ने कहा हा जल्द ही निर्णय हो जाएगा।