New Discord in MP Congress : प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी ने पद छोड़ने की पेशकश की, कारण पारिवारिक बताया!

112

New Discord in MP Congress : प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी ने पद छोड़ने की पेशकश की, कारण पारिवारिक बताया!

प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा कि किसी नए व्यक्ति को ये जिम्मेदारी दी जाए!

Bhopal : प्रदेश कांग्रेस कमेटी में हुए ताजा फेरबदल के बाद फिर नाराजगी का नया दौर शुरू हो गया। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने पद छोड़ने की पेशकश की। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पत्र लिखकर संगठन प्रभारी की जिम्मेदारी किसी नए कार्यकर्ता को देने का अनुरोध किया।

WhatsApp Image 2025 01 10 at 17.33.55

राजीव सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि जीतू पटवारी जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर आपकी नियुक्ति को एक साल से अधिक समय हो गया है। आपकी नियुक्ति के तुरंत बाद मैंने स्वयं ही आग्रह किया था कि मैं कई सालों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रभारी संगठन एवं प्रभारी प्रशासन के पद पर काम कर रहा हूं। नए लोगों को अवसर मिलना चाहिए यह मेरी मान्यता है क्योंकि, प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन हो गया है।

WhatsApp Image 2025 01 10 at 17.34.01

कई लोगों को विभिन्न दायित्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिया गया है, मेरा पुनः आग्रह है कि प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी के पद पर आप किसी योग्य साथी को अवसर देने की कृपा करें । मैं प्रदेश कांग्रेस का पदाधिकारी होने के नाते राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व द्वारा संगठन के संबंध में जो भी काम और दायित्व मुझे दिए जाएंगे। मैं उनका निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ करता रहूंगा।

महत्वपूर्ण बैठक से पहले पद छोड़ने की पेशकश

26 जनवरी को महू में होने वाली ‘जय भीम, जय बापू, जय, संविधान’ रैली की तैयारियों को लेकर शनिवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शामिल होंगे। कांग्रेस की इस महत्वपूर्ण बैठक के ठीक एक दिन पहले राजीव सिंह ने संगठन प्रभारी का पद छोड़ने की पेशकश कर दी। इसे लेकर पार्टी के भीतर नेतृत्व की वर्किंग को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

संगठन प्रभारी पद पर 15 साल से

राजीव सिंह 15 साल से कांग्रेस के संगठन प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। सुरेश पचौरी, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया और कमलनाथ के समय में वे संगठन प्रभारी और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे हैं। हालांकि, पद छोड़ने की पेशकश को लेकर राजीव सिंह ने कहा कि अब नए लोगों को पार्टी में मौका मिलना चाहिए। कुछ पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते संगठन को अपेक्षित समय नहीं दे पा रहा हूं। ऐसे में किसी नए व्यक्ति को जिम्मेदारी मिलनी चाहिए।