युवक को लूटने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने महज 6 घंटे में दबोचा, 1 आरोपी फरार!
Ratlam : गुरुवार को झाबुआ जिले के रानापुर निवासी मनन (21) पिता सीताराम राठौर जाति तेली ने थाना स्टेशन रोड़ पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं जावरा में एक ठेकेदार निलेश राठौर के ऑफिस में पर्ची चेक करने का कार्य करता हूँ। मैं 5 जनवरी को छुट्टी लेकर अपने घर रानापुर गया था। फिर मुझे वापस जावरा जाना था तो मैं बस में बैठकर रतलाम के त्रिपोलिया गेट बस स्टेण्ड पर आया था।
तभी मेरे दोस्त अचल जैन ने मुझे मोबाइल लगाकर मिलने के लिए कहा और वह मुझे चांदनीचौक लेने के लिए आया था। अचल मुझे उसकी स्कूटी पर बैठाकर शास्त्री नगर गुरु तेग बहादुर स्कूल के पीछे होता हुआ शेरानीपुरा कब्रिस्तान लेकर गया और उसी समय अचल के दोस्त सोहेल पिता सईद खां निवासी रतलाम व अरहम पिता अखलाक खान निवासी रतलाम व साकीर पिता सहीद निवासी रतलाम के भी वहां पर आ गए। मेरे दोस्त अचल को इस बात का पता था कि मेरे पास में 53 हजार रुपए रखे हैं और उन्होंने मुझसे रुपये छीनने के लिए मेरे साथ मार-पीट करते हुए मुझसे छीना-झपटी कर मेरे जैकेट में हाथ डालकर जैकेट में रखे रुपए और गले में पहनी चांदी की चैन तथा बोट कम्पनी के इयर बड्स मुझसे छीन कर भाग गए। चारों ने मुझे मारा जिससे मुझे गले तथा होंठ पर चोट लगी। मैंने जैसे-तैसे रतलाम में रहने वाले मेरे मामा लालचन्द्र पिता भीमाशंकर राठोर को घटना बताई और आज उन्हें साथ लेकर रिपोर्ट करने आया हूँ। मनन राठौर की रिपोर्ट पर थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 16/2025 धारा 309(6) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ स्वराज डाबी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जितेंद्र कनेश, सउनि दिनेश कणिक, मुकेश सिंह चौहान, लोकेन्द्र सोनी, नारायण धाकड की टीम गठित कर आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर चारों आरोपी अचल (26) पिता अनिल कुमार जाति जैन निवासी शास्त्री नगर, सोहेल (20) पिता सईद खां मुसलमान निवासी मक्कुभाई की मल्टी जयभारत नगर, अरहम (23) पिता अखलाक खान मुसलमान निवासी मक्कुभाई की मल्टी जयभारत नगर, साकीर पिता सहीद खान (18) मुसलमान निवासी मरकस मस्जिद शैरानीपुरा को गिरफ्तार किया गया। लूट की वारदात को अंजाम देने वाला एक आरोपी अमन पिता मेहबूब खां मुसलमान निवासी रतलाम फरार हो गया है।
आरोपियों को पकड़ने में स्वराज डाबी थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक जितेन्द्र कनेश, सउनि दिनेश कणिक, मुकेश सिंह चौहान, लोकेन्द्र सोनी, नारायण धाकड़ की भूमिका रही!
क्या कहते हैं थाना प्रभारी!
आरोपियों से पुछताछ में अमन पिता मेहबूब खान लूट शामिल होना पता चला है जो फरार हैं जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से लूटे गए रुपए के लिए न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया है।
स्वराज डाबी
थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ रतलाम!