Huge Fraud: पेट्रोलपंप और दुकानों के बाहर लगे फ़ोन-पे और QR कोड पर अज्ञात लोगों ने अपने QR कोड चिपकाये, कईयों के पैसे दूसरे खाते में गये
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: सावधान, अगर आप दुकानदार हैं और आपने अपनी दुकान के बाहर अपना फोन-पे का QR कोड चिपका रखा है तो आप ठगी के शिकार हो जायेंगे इसलिए अपने फ़ोन-पे QR कोड को बाहर न चिपकाएँ।
ताजा मामला जिले के खजुराहो का है जहां बीती रात लगभग 1.30 बजे अज्ञात युवकों ने बाजार की दुकानों, पेट्रोल पंप सहित अन्य जगहों पर बाहर लगे फोन-पे के QR कोड के ऊपर अपना QR कोड चिपका दिया जिससे ग्राहक द्वारा स्कैन करने पर दुकानदार की जगह अन्य खाते में रुपए का ट्रांजैक्शन होने लगा। वहीं जब जब इस बात का पता चला तब तक देर हो चुकी थी और हजारों रुपयों की ठगी हो चुकी थी।
मामले का पता चला जब जैन मार्ग स्थित नारायणा मार्केट की दुकान राज प्रोविजन स्टोर से 995 रुपए की ठगी हुई और पैसे किसी और के खाते में चले गये। इसी तरह राजेश मेडिकल, बड़े भैया पानवाले सहित अन्य दर्जन दुकानों पर फर्जी QR कोड चिपके पाए गए और इन QR कोड पर हुआ पेमेंट किया तो उसका ट्रांजेक्सन कहीं और हो गया वह किसी और के फ़ोन-पे पर पहुंचा है। हालांकि अब मामले की जानकारी लगाने पर लोग अपने अपने QR कोड की जांच और चेकिंग करने में लगे हुए हैं।