तेंदुआ के मुंह से पोती को छीनकर लाई दादी, गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में तेंदुआ द्वारा मासूम बच्ची को अपना शिकार बनाने के प्रयास का मामला सामने आया है। जहां उसकी दादी अपनी पोती को तेंदुआ के मुंह से छीनकर ले आई और मासूम की जान बचा ली।
जानकारी के मुताबिक घटना वनांचल क्षेत्र बंजारी गांव के मुडरी पहाड़ी की है। जहां 7 वर्षीय गंगा वैगा आदिवासी अपनी दादी कुसमी आदिवासी के साथ जंगल में बकरी चराने गई थी। बकरियां चराने के दौरान अचानक एक तेंदुए आ गया और गंगा पर झपटकर उसे अपना शिकार बनाना चाहा जहां दादी ने अपनी पोती को शिकार होता देख हल्ला मचाते हुए अपनी पोती को तेंदुए के मुंह से छीनकर ले आई, तेंदुए के हमले में गंगा गंभीर घायल हो गई जिसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसका ईलाज जारी है।