सर्विस मीट में उलझे फॉरेस्ट अफसर, टाइगर का शहरी क्षेत्र में मूवमेंट

गोल गांव में दहशत, चिकलोद के पास भी दिखा बाघ

93

सर्विस मीट में उलझे फॉरेस्ट अफसर, टाइगर का शहरी क्षेत्र में मूवमेंट

भोपाल। राजधानी के पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय के आॅडिटोरियम में आईएफएस सर्विस मीट में पिछले कई दिनों से वन विभाग का अमला जुटा हुआ है और दूसरी तरफ राजधानी के शहरी इलाकों में बाघ ने फिर दस्तक दे दी है।

दिक्कत यह है कि जंगलों में पेट्रोलिंग करने वाली टीम और वन रक्षकों को इस सर्विस मीट में लगा दिया गया है जिसके कारण कई जगहों पर गश्त बंद हो गयी है। इसी वजह से अब भोपाल कोलार के सिक्सलेन के पास गोल जोड़ के झिरी द्वार को जाने वाली सड़क के पास एक घायल शावक मिला है। इसको इलाज के लिये वन विहार लाया गया।

*चंदनपुरा में दो टाइगर दिखे* 

इसी तरह से चंदनपुरा में कल रात दो टाइगर दिखे जिनको बचाने के चक्कर स्कारपियों टकरा गयी। कुल मिला कर यह कहा जा रहा है कि आखिर ऐसा क्या होगा है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में टाइगर का मूवमेंट चल रहा है और वन विभाग को इसकी खबर नहीं है।

हैरानी की बात तो यह है कि इस संंबंध में वन अधिकारी भी अब टिप्पणी करने से बच रहे हैं।

औबेदुल्लागंज वन डिवीजन के चिकलोद में कुछ साइकल राइडर का सामना बाघ से हो गया। बाघ का वीडियो बनाने वाले साइकल राइडरों को अपनी जान बचाने के लिये वहां से निकलना पड़ा।

 *क्यों नहीं हो रही है गश्त*

भोपाल में चल रही आईएफएस सर्विस मीट में वन विभाग का पूरा अमला जुटा है। इस कारण गश्त प्रभावित हुई है।