BJP Election: 5 जनवरी को जिला अध्यक्षों का ऐलान करना था,विरोध की आशंका के चलते अटकता भाजपा जिला अध्यक्षों का ऐलान!
भोपाल:भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा विरोध की आशंका के चलते अब अटक रही है। इस मामले में भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध ली है। प्रदेश संगठन के चंद नेता ही विरोध न हो, इसे लेकर कल रात तक रणनीति बनाते रहे और जिलों में प्रभावी नेताओं से बातचीत करते रहे।
इधर इस आशंका के चलते भाजपा के जिला अध्यक्षों की घोषणा शुक्रवार रात तक नहीं हो सकी। जबकि पांच जनवरी को जिला अध्यक्षों का ऐलान करना था। कई राज्यों में जिला अध्यक्षों का ऐलान कर दिया गया है, इसमें मध्य प्रदेश पिछड़ गया है।
इधर देरी से अध्यक्ष के नाम की घोषणा को लेकर जिलों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है। कई नेताओं को यह अंदाजा है कि वे जिला अध्यक्ष बन जाएंगे,उनकी भी अब धड़कनें बढ़ने लगी है। सोशल मीडिया पर भी कई नेताओं को जिला अध्यक्ष बनने की बधाई मिल रही है, लेकिन नेता उसे स्वीकार करने का जवाब नहीं दे पा रहे हैं।