Dr Harish Bhalla is No More: लेखक, कलाकार डॉक्टर हरीश भल्ला का निधन 

127

Dr Harish Bhalla is No More: लेखक, कलाकार डॉक्टर हरीश भल्ला का निधन 

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की माटी में जन्मे,पले और बढ़े लेकिन बाद में दिल्ली में अपनी सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों के लिए विशेष पहचान बनाने वाले डॉक्टर हरीश भल्ला नहीं रहे। वे 75 वर्ष के थे।

एमजीएम  मेडिकल कॉलेज, इंदौर में उनके सहपाठी रहे डॉक्टर अरविंद पुराणिक लिखते हैं कि:

प्रिय दोस्त, हरीश भगवान को प्यारे हो गए, सूचना मिलते ही, गहन दुख हुआ। एमजीएम  मेडिकल कॉलेज का एक बुलंद सितारा अस्त हो गया. बहुत जिंदा दिल, यारों का यार, विभिन्न क्षेत्रों में टैलेंटेड, लेखक, कलाकार, स्पोर्ट्समैन, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में अव्वल, लीडर, हमेशा मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए समर्पित, अनेक व्हाट्सएप ग्रुप के रचयिता/एडमिन की हैसियत से, नए पुराने चिकित्सकों को जोड़े व मिलाने वाले, कॉरपोरेट सेक्टर, राजनीतिक क्षेत्र, स्पोर्ट्स,व मशहूर कलाकारों व संगीतकारों, के बीच, चहेते व अपनी पेठ रखने वाले, अपने सभी गुरुओं व दोस्तों के प्रिय, हरीश भल्ला नहीं रहे। बहुत दुख की घड़ी है।
दोस्तों, शने शने, एमजीएम 66, के हीरे/हीरो, हमसे हमेशा के लिए जुदा हो रहे हैं।

IMG 20250111 WA0047
प्रिय वीके जैन, प्रिय अनिल त्यागी, प्रिय दिलीप गोरे, प्रिय शरद तिवारी, बिदा ले चुके  और अब कोहिनूर जैसा मित्र , सर्वगुण संपन्न, हरीश भी जुदा हो गया है।
हे भगवान, वह जहां भी हो, सुखी रहे, उसकी आत्मा को शांति मिले, स्वर्ग में स्थान मिले, यही प्रार्थना मैं करता हूं। परिवार के सदस्यों, हरीश की बेटियों को, इस, वज्रपात सहने की शक्ति ईश्वर प्रदान करें, यही कामना करता हूं।
हम सभी, मैं और मेरे परिवार की ओर से अश्रुपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि।

डॉ हरीश भल्ला पेशे से चिकित्सक थे लेकिन दिल से एक मंजे हुए कलाकार l वे लोगों के शरीर को दुरुस्त करने के लिए दवा देते थे तो दिल को दुरुस्त रखने के लिए व्यंग भी लिखते थे। किस्से कहानी कहते थे। टीवी और रेडियो के दुनिया में हरीश भल्ला एक मशहूर किस्सागो के नाम से प्रसिद्ध थे। कोई चर्चित शायर हो या फिर कवि और लेखक, सिनेमा पर्दे पर चर्चित चेहरा हो या फिर गायकी दुनिया का सरताज, हर क्षेत्र में सैकड़ों रोचक किस्से कहानी हरीश की जेब में रहते थे। किस्सागोई को लेकर कई न्यूज़ चैनलों में उनके नियमित कार्यक्रम भी आते थे। उन्होंने दिल्ली में मध्य प्रदेश फाउंडेशन की स्थापना की थी । इस संस्था के माध्यम से उन्होंने मध्य प्रदेश के लोगों को दिल्ली में जोड़ रखा था और वह इस संस्था के माध्यम से कई कार्यक्रम किया करते थे।

मैं यानी सुरेश तिवारी जब मध्य प्रदेश इनफॉरमेशन सेंटर नई दिल्ली में प्रभारी अधिकारी के रूप में पदस्थ था, कई बार डॉक्टर भल्ला से मुलाकात हुई।

डॉ भल्ला का अंतिम संस्कार मुंबई में आज दोपहर में होगा। चौथा सोमवार को नई दिल्ली में ही होगा।

*मीडियावाला परिवार की ओर से डॉक्टर हरीश भल्ला को विनम्र श्रद्धांजलि, सादर नमन*