Collector Annoyed: सड़क देखने निकले कलेक्टर, काम की धीमी गति देख EE पर हुए नाराज!
उज्जैन: उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह शनिवार को सुबह-सुबह जिले में बन नही सड़कों के निरीक्षण और प्रगति देखने निकल पड़े। उताना-मताना सड़क के चौड़ीकरण काम की धीमी गति देख कर वे कार्यपालन यंत्री गौतम अहिरवार पर नाराज हो गए। उन्होंने गौतम को कार्य तीव्रता से और तय मापदंडों के अनुसार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर नीरज सिंह रोजाना सिंहस्थ के लिए हो रही तैयारियों पर नजर रख रहे है और आसपास हो रहे निर्माण कार्यो का जायजा ले रहे है। सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश पर कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो और समय पर पूरे हो इसको ध्यान में रखते हुए उज्जैन कलेक्टर निरंतर कामों की मानीटरिंग कर रहे है।
इसी कड़ी में शनिवार को कलेक्टर नीरज सिंह ने कोठी से विक्रम नगर मार्ग ,नागझिरी से दताना-मताना मार्ग,हरिफाटक पूल से मुल्लपुरा से लालपुल के पास पुरानी रपट मार्ग का निरीक्षण किया और कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने एवं अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह,लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
शनिवार को निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नीरज सिंह द्वारा दताना- मताना सड़क के चौड़ीकरण कार्य की धीमी गति होने पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग गौतम अहिरवार को कार्य तीव्रता से एवं तय मापदंडों के अनुसार करने के निर्देश दिए। उन्होेंने अधिकारियों को कहा कि
कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और कार्य समय पर पूर्ण करने निमार्णाधीन कार्यों की गति बढ़ाए।