Eye Donation : नेत्रम संस्था के प्रयासों से 1 धंटे में हुए 2 नेत्रदान, रमेश सोनी, अभय पितलिया की आंखों से 4 लोगों को मिलेगी रोशनी!

161

Eye Donation : नेत्रम संस्था के प्रयासों से 1 धंटे में हुए 2 नेत्रदान, रमेश सोनी, अभय पितलिया की आंखों से 4 लोगों को मिलेगी रोशनी!

Ratlam : नेत्रम संस्था के सदस्यों के प्रयास शहर में 1 घंटे में 2 मृतकों के नेत्रदान किए हुए। नेत्रदान की प्रक्रिया बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉक्टर जीएल ददरवाल और उनके सहयोगियों ने की।

‌शहर के रामगढ़ निवासी रमेशचंद्र पिता मांगीलाल सोनी (जसमतिया) और चौमुखीपुल निवासी अभय कुमार पिता रतनलाल पितलिया के निधन के बाद परिजनों ने सहमति दी।

सहमति मिलने पर नेत्रम संस्था के सदस्यों ने बड़नगर गीता भवन न्यास को सूचित किया गया। सूचना पर न्यास के डॉक्टर जीएल ददरवाल तथा उनकी टीम की कुमारी चंचल पाटीदार, परमानन्द राठौर, मनीष तलाच को लेकर बड़नगर से रतलाम पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की।

रमेशचंद्र सोनी के निधन पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, राहुल सोनी, समाजसेवी गोविन्द काकानी ने उनके सुपुत्र गोपाल सोनी, जितेन्द्र सोनी को पिताजी के नेत्रदान करने की प्रेरणा दी। परिजनों की स्वीकृति मिलने के पश्चात काकानी सोशल वेलफेयर के गोविन्द काकानी ने बडनगर गीता भवन न्यास को सूचित किया, दूसरा नेत्रदान चौमुखीपुल निवासी रतनलाल पितलिया (तालवाले) के सुपुत्र अभय कुमार पितलिया के निधन के पश्चात सुनील मूणत, संतोष मूणत, कमल मूणत, सुमित पितलिया की प्रेरणा से उनके सुपुत्र- सुपुत्री विकास, अनील पितलिया, सीमा मूणत को पिताजी के नेत्रदान करने की प्रेरणा दी।

नेत्रदान के दौरान के हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, समाजसेवी गोविन्द काकानी, भगवान ढालवानी, शलभ अग्रवाल, शीतल भंसाली, गिरधारी लाल वर्धानी, मीनु माथुर ने नेत्रदान प्रक्रिया संपन्न करवाकर परिजनों को प्रशस्ति-पत्र भेंट किया नेत्रम संस्था एवम काकानी सोशल वेलफेयर ने सोनी एवम पितलिया परिवार का आभार व्यक्त किया।