समस्याग्रस्त मणिपुर राज्य के मुख्य सचिव बने 1993 बैच के IAS अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1993 बैच के अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह को समस्या ग्रस्त मणिपुर राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
बता दे कि विनीत जोशी (IAS 1992) की उच्च शिक्षा सचिव के रूप में नियुक्ति के बाद मणिपुर के मुख्य सचिव का पद खाली था। तीन सप्ताह के अंतराल के बाद, केंद्र ने संकटग्रस्त मणिपुर के मामलों को संभालने के लिए एक सख्त अधिकारी की तैनाती की है।
केंद्र की मंजूरी के बाद, मणिपुर सरकार ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव प्रशांत कुमार सिंह को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने मुख्य सचिव के पद पर तीन वरिष्ठ IAS अधिकारियों – प्रशांत कुमार सिंह (IAS: 1993), राजेश अग्रवाल (IAS: 1994) और विवेक कुमार देवांगन (IAS: 1993) का पैनल तैयार किया था जिसमें से प्रशांत कुमार सिंह का चयन केंद्र सरकार ने किया।