Maihar : धूम फ़िल्म से कम नहीं थे वो चोर जिन्होंने एक रात में की 7 चोरी, जानिए कैसे उड़ी पुलिस की नींद!
बॉलीवुड में यूँ तो कई फिल्में हैं जो अपने अपने आप में बॉक्स ऑफिस पर चर्चा में रही मगर एक फ़िल्म ऐसी भी थी जो चोरी करने को लेकर युवाओं की पसंदीदा फ़िल्म रही है. उसका कारण है फ़िल्म में अजब तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था.
ऐसी ही फ़िल्म से जुड़ी एक वारदात एमपी से सामने आई है। मैंहर जिले में एक रात 7 बड़ी चोरी हुई है।
जानिये कैसे हुई ये वारदात पढ़िये पूरी खबर:
मध्यप्रदेश के मैहर जिले में लगातार चोरी की वारदात बढ़ रही हैं। शुक्रवार की रात चोरों ने घुनवारा में 4 ज्वेलरी शॉप सहित 3 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ये अज्ञात चोर लाखों की नकदी व सामान चुराने में कामयाब रहे। चोरों ने एक ही रात में एक गांव में सात जगह सेंधमारी कर चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। वहीं, शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
ज्वेलरी शॉप और घरों के टूटे ताले
जिले के अमदरा थाना क्षेत्र के घुनवारा ग्राम में चार ज्वेलरी दुकानों तीन घरों पर शुक्रवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने घुनवारा के पंकज ज्वेलर्स, सुरेश ज्वेलर्स, शुभम ज्वेलर्स, सहित चार अन्य दुकान व मकान से लाखों का माल पार कर दिया।
चोरी की जानकारी पीड़ितों को शनिवार सुबह करीब 6 बजे हुई। जिसके बाद पीड़ित और परिजन थाने पहुंचे ओर आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है वही शिकायत मिलने के बाद सीएसपी राजीव पाठक ने ग्राम घुनवारा पहुँचकर चोरी का जायजा लिया है हालांकि अब तक की कुल चोरी गयी सामग्री और रकम का आँकलन नहीं हो सका है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
दलबल का साथ लिया जायजा
घटना की जानकारी लगते ही नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक थाना प्रभारी अमदरा के ओर स्टाफ के साथ चोरी वाले घरों और दुकानों पर पहुचे जहा ओर पहुच कर जायजा लिया। वही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के खंगाल कर चोरों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रहे है। इसके साथ ही जल्द चोरो को पकडने का आश्वासन दिया।
बीते दिनों मंदिर और पुलिस वाले के घर मे हुई थी चोरी
मैहर में दिन प्रतिदिन चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं। आये दिन चोरी की नई नई घटनाएं हो रही हैं। बीते दिनों मैहर के मंदिर और न्यायालय में तैनात एक पुलिस कर्मी के घर मे भी चोरों ने हाथ साफ किया था। इस वारदात में मंदिर से पूजा सामग्री और पुलिसकर्मी के घर से नगदी सहित घरेलू सामग्री को इन अज्ञात चोरों ने पार किया था। हालांकि पुलिस अब तक इन चोरों तक नहीं पहुँच पाई है, वही आज फिर 7 चोरी ने पुलिस की नींद उड़ा कर रख दी है।