Fog Havoc : रविवार को घने कोहरे से 200 से ज्यादा ट्रेनें, फ्लाइट लेट, सोमवार को भी यही हाल!
New Delhi : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से संचालित होने वाली 150 से अधिक विमान रविवार सुबह घने कोहरे के कारण अटक गए। यही स्थिति आज सोमवार सुबह भी हुई। कोहरे के कारण दिल्ली में उड़ान और रेल सेवाएं भी बाधित हुई। ठंडी हवाओं ने भी मुश्किल बढ़ाई। कोहरे से ट्रेन और विमान सेवाएं लगातार प्रभावित हो रही हैं।
यातायात संसाधनों पर ब्रेक लग गया। राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत जैसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन भी कोहरे की वजह से ट्रैक पर खड़ी रही। रेलवे के अनुसार उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 25 ट्रेनें देरी से पहुंचीं। लंबी दूरी की 200 से अधिक ट्रेन अपने निर्धारित समय पर नहीं चलीं।
मौसम विभाग के मुताबिक, अभी कोहरे और ठंड का सितम जारी रहने वाला है। विमान कंपनियों और रेलवे प्रशासन ने अपील की है कि यात्री एयरपोर्ट और स्टेशन पहुंचने के पहले विमान व ट्रेन की स्थिति का पता करके ही घर से निकलें। हालांकि रेलवे को बार-बार ट्रेन को पुनर्निधारित करना पड़ रहा है। देरी से आगमन की वजह से बड़ी संख्या में वापसी दिशा की ट्रेन भी लेटलतीफी का शिकार हो रही है। इससे यात्रियों को प्लेटफार्म पर काफी परेशान होना पड़ रहा है।
रविवार सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली में उड़ान और रेल सेवाएं बाधित रहीं। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से संचालित होने वाले 150 से अधिक विमान देरी का शिकार हुए। विमानों की उड़ान का समय बार-बार बदलता रहा। इसी तरह रेलवे स्टेशन पर भी लगातार ट्रेन की रवानगी और आगमन की घोषणाएं की जा रही।
इनमें पुरुषोत्तम सुपरफास्ट, फरक्का एक्सप्रेस, आनंद विहार हमसफर, आनंद विहार गरीब रथ, महाकौशल, मगध, कालिंदी, समस्तीपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल है। पातालकोट व जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस आठ से दस घंटे से अधिक देरी से चली। यूपी संपर्क क्रांति दो घंटे, प्रयागराज एक्स्प्रेस साढ़े तीन घंटे देरी से चली। मालवा एक्सप्रेस छह घंटे लेट हुई।