मौसम लगातार खराब: कलेक्टर द्वारा कक्षा 1 से 8 तक की छुट्टी घोषित
भोपाल : मध्य प्रदेश की उमरिया जिले में मौसम लगातार खराब हो रहा है l वहीं विजिबिलिटी कम हो रही है जिसकी वजह से कलेक्टर ने एक बड़ा निर्णय लिया है।
उमरिया कलेक्टर धर्मेंद्र जैन ने देर रात एक आदेश पारित किया है। आदेश के तहत कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।
अक्सर है देखा गया कि छोटे बच्चे जल्दी बीमार होते हैं। ऐसे में उनके स्कूलों की छुट्टी करने के लिए शासन ने अलग-अलग तरह से निर्देश जारी किया है । सभी कलेक्टरों को यह छूट दी गई है कि अपने जिले के मौसम का हाल देखते हुए इस प्रकार के निर्णय ले।
यानी आज सोमवार से कक्षा 1 से आठवीं तक के लिए सभी शासकीय शासकीय स्कूलों के लिए छुट्टी की घोषणा की गई है। हालांकि यह कब तक छुट्टी है इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। इस आदेश के बाद छोटे बच्चों में खुशी है तो वहीं शिक्षकों को परेशानी हो रही है कि वह अपना सब्जेक्ट कैसे पूरा करेंगे।
हालांकि प्रशासनिक निर्णय के बाद आज से सभी स्कूल बंद हो जाएंगे जो कक्षा एक से आठवीं तक संचालित हो रहे हैं।
आपको बता दें कि 13 जनवरी की सुबह से ही कोहरे की आगोश में पूरा उमरिया जिला है। मौसम केंद्र भोपाल के द्वारा भी अगले 24 घंटे के लिए उमरिया जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था। जिले में रुक-रुक कर कहीं कहीं हल्की-फुल्की वर्षा भी हो रही है। ऐसे में कलेक्टर उमरिया ने मौसम की नजाकत को देखते हुए स्वतः संज्ञान लेते हुए आज 13 जनवरी को जिले के समस्त सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया है।