Annual Celebration of ‘Tea Club’ : हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के ‘टी क्लब’ का वार्षिक उत्सव मना!

गायन, वादन, क्रिकेट और पतंगबाजी के साथ पूरा समारोह उल्लास से सराबोर रहा! 

97

Annual Celebration of ‘Tea Club’ : हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के ‘टी क्लब’ का वार्षिक उत्सव मना!

Indore : मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के ‘टी क्लब’ का वार्षिक उत्सव शनिवार को बायपास स्थित रिसोर्ट में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस दौरान गायन, वादन, क्रिकेट और पतंगबाजी के साथ पूरा समारोह आनंद के उल्लास से सराबोर रहा।

IMG 20250113 WA0035

सुबह साढ़े 9 बजे से ही सदस्यों ने इस कार्यक्रम में आना प्रारंभ कर दिया था। सुबह नाश्ते के बाद दोपहर को फल और उसके बाद तीन तरह के बाफले दो तरह के लड्डू ,चूरमा, दो तरह की दाल ,कड़ी के साथ शानदार भोजन का आनंद लिया। इस समारोह में हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के न्यायमूर्ति आनंद पाठक ने पूरे दिन समारोह में भाग लिया तथा टी क्लब के सदस्यों से मुलाकात की। आनंद पाठक हाई कोर्ट टी क्लब के के सदस्य रहे हैं। ‘टी क्लब’ की महिला सदस्यों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेकर आनंद लिया।

IMG 20250113 WA0034

इस समारोह में क्लब के सदस्य रहे मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के न्यायमूर्ति आनंद पाठक का स्वागत किया गया। साथ ही हाल ही में वरिष्ठ अधिवक्ता बने विशाल भारती और विवेक शरण का भी सम्मान किया। इसके अलावा क्लब के दो सदस्यों मकबूल हुसैन और विवेक पटवा का शनिवार को जन्मदिन था, उन्हें भी क्लब की तरफ से बधाइयां दी गई और न्यायमूर्ति से आनंद पाठक ने उनका स्वागत किया

IMG 20250113 WA0036

इस क्लब का गठन इंदौर में हाई कोर्ट के गठन के साथ ही हुआ था। उस समय आस पास चाय इत्यादि की व्यवस्था नहीं थी। इस कारण इस क्लब का गठन हुआ था। संस्था के अध्यक्ष एसडी सांघी बनाए गए थे जो आजीवन इस ‘टी क्लब’ के अध्यक्ष रहे। उनके बाद वरिष्ठ अभिभाषक जीएम चाफेकर इसके अध्यक्ष रहे। उनकी मृत्यु के पश्चात वर्तमान में वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर भार्गव इसके अध्यक्ष है। पूरे मध्य प्रदेश में यह अपने किस्म की एकमात्र संस्था है, जहां इसके सदस्य एक साथ दोपहर 1:30 बजे साथ में बैठकर चाय पीते हैं। कुछ साल पूर्व तक उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति भी इसके सदस्य थे।