Missing Mental Patient : बिछड़ी मानसिक रोगी किशोरी आपातकालीन सेवा के जरिए मिली अपने परिजनों से!

706

Missing Mental Patient : बिछड़ी मानसिक रोगी किशोरी आपातकालीन सेवा के जरिए मिली अपने परिजनों से!

Ratlam : जिले के थाना रिंगनोद क्षेत्र में ढोढर-जावरा के बीच हाईवे स्थित कलालिया फंटे पर एक 15 वर्षीय किशोरी जो परिजनों का साथ छूट जाने की वजह रास्ता भटक गई थी जिसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल नम्बर 112/100 भोपाल से 13 जनवरी 25 को प्राप्त हुई थी।

सूचना पर भोपाल कंट्रोल रूम द्वारा तत्काल रिंगनोद थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 को मदद के लिए रवाना किया गया जिसके प्रधान आरक्षक राहुल उपाध्याय एवं पायलेट संदीप भाटी ने मौके पर पहुंचकर 15 वर्षीय किशोरी से पूछताछ करते हुए पूरी जानकारी ली तो उसने परिजन के साथ हुसैन टेकरी के पास आने की बात बताई।

डायल-112 के जवान पीड़िता किशोरी को एफआरव्ही वाहन से लेकर हुसैन टेकरी पहुंचे जहां पर किशोरी के परिजन मिल गए। पुलिस द्वारा किशोरी से पहचान व सत्यापन कराकर परिजनों के सुपुर्द किया। बिछड़ी बच्ची को पाकर परिजनों ने डायल-112/100 सेवा की प्रशंसा करते हुए पुलिस स्टाफ को धन्यवाद दिया।