Stock Market Crash : शेयर बाजार में भारी तबाही, सेंसेक्स 1048 अंक लुढ़का, निफ्टी भी धड़ाम, 12 लाख करोड़ स्वाहा!
जानिए, आखिर ऐसा क्यों हुआ!
Mumbai : भारतीय शेयर बाजार के लिए आज 13 जनवरी का दिन बेहद खराब रहा। 86000 से 76000 पहुंचने वाले सेंसेक्स ने निवेशकों की लुटिया डुबो दी। एक दिन में बड़ी गिरावट के चलते ₹12 लाख करोड़ का नुकसान हुआ। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बीईसी और एनएसई आज लाल रंग के निशान पर बंद हुए। अधिकतर बड़े स्टॉक नुकसान में रहे। सेंसेक्स कारोबार बंद होने के समय 1000 से ज्यादा अंक गिर चुका था।
कारोबार बंद होने के समय सेंसेक्स 1048.90 पॉइन्ट (1.35%) गिरकर 76,330.01 पर आ गया। वहीं निफ्टी 50 345.55 (1.47%) धड़ाम होकर 23,085.95 के लेवल पर आ गया। 4 कंपनियों को छोड़कर सेंसेक्स की टॉप-30 कंपनियों में बाकी सभी शेयर लाल रंग के निशान पर बंद हुए।
कारोबारियों के अनुसार, अमेरिका में रोजगार के अच्छे आंकड़ों से वहां नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद कम हुई है। इसके अलावा रुपये में एक दिन में दो साल की सबसे बड़ी गिरावट तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की पूंजी निकासी जारी रहने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
किन शेयरों को नुकसान और फायदा
सेंसेक्स के तीस शेयरों में से जोमैटो, करीब 7% लुढ़क गया। इसके अलावा पावर ग्रिड, अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही। दूसरी तरफ, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में रहे।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा किवैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। इसका कारण अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़े हैं, जिससे 2025 में प्रमुख ब्याज दर में कम कटौती की आशंका है। इससे डॉलर मजबूत हुआ, बॉन्ड प्रतिफल बढ़ा और उभरते बाजार कम आकर्षक हुए हैं।
सेक्टोरल सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज
सोमवार को व्यापक सूचकांकों में गिरावट आई, निफ्टी मिडकैप 100 सत्र 4% गिरकर 52,383.65 पर बंद हुआ। सभी सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान के साथ सत्र बंद हुए। निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा गिरावट रही, जो 6.6% गिरकर 899.75 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी इंडेक्स 683.55 अंक या 1.40% गिरकर 48,050.60 पर बंद हुआ। व्यापक बाजारों में, माइक्रो-कैप और स्मॉल कैप शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। अस्थिरता सूचकांक भारत 6.92% बढ़कर 15.95 पर पहुंच गया।